sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:49 IST, May 29th 2024

भारत के अमेरिका में होने वाले T20 World Cup मैचों की क्या होगी टाइमिंग? शेड्यूल समेत पूरी जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। भारत का पहला मैच कब होगा और अमेरिका वाले मैचों की टाइमिंग क्या होगी, ये बड़ा सवाल है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Timing of India's T20 World Cup Matches in America
अमेरिका में कितने बजे होंगे भारत के T20 वर्ल्ड कप मैच | Image: BCCI
Advertisement

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक बार फिर मिशन वर्ल्ड कप पर है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अमेरिका (America) पहुंच चुकी है, जो 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का सह मेजबान देश है।  

भारतीय टीम इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत कब करेगी और उसके मुकाबले कहां-कहां होंगे। ये सब जानना चाहते हैं। T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है, क्योंकि 1 जून को वो बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है। ये मैच कहां होगा और पूरे टूर्नामेंट में भारत के मैच कहां होंगे और अमेरिका में होने वाले मैचों की टाइमिंग क्या होगी? आइए इस बारे में आपको पूरी डिटेल में बताते हैं। 

2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी, जबकि 9 जून को उसका सामना अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, लेकिन टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या है, आइए ये देखिए। 

भारत के ग्रुप स्टेज के मुकाबले

  • भारत बनाम आयरलैंड- 5 जून 2024
  • भारत बनाम पाकिस्तान- 9 जून 2024 
  • भारत बनाम अमेरिका- 12 जून 2024 
  • भारत बनाम कनाडा- 15 जून 2024 

बता दें कि भारत को ग्रुप ए में आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के साथ रखा गया है। टीम इंडिया को 5 जून को आयरलैंड और 9 जून को पाकिस्तान के बाद 12 जून को सह मेजबान अमेरिका से भिड़ना है, जबकि 15 जून को भारत का मुकाबला अमेरिका के पड़ोसी कनाडा से होगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के सभी मैच अमेरिका में खेलेगी। पहले तीन मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसे हाल ही में तैयार किया गया है, जबकि 15 जून को चौथा और आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। 

अमेरिका में मुकाबलों की क्या होगी टाइमिंग? 

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच अमेरिका में खेलने वाली है। ऐसे में सभी ये जानना चाहते हैं कि इनकी टाइमिंग क्या होगी। दरअसल भारत और अमेरिका के समय में 9.30 घंटों का फर्क है। ऐसे में भारत के मैचों के समय को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है, लेकिन हम ये क्लियर कर देते हैं। भारत के ग्रुप स्टेज के चारों मैच स्थानीय समयानुसार तो सुबह शुरू होंगे, लेकिन भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे। 

बता दें कि 2024 T20 वर्ल्ड कप में कई मैच सुबह 5, कई सुबह 6, कई रात के 10.30 और रात के साढ़े 12 बजे शुरू होंगे। सुबह 5 बजे 5, सुबह 6 बजे 20, रात 8 बजे 23 मैच, रात 9 बजे 2, रात 10.30 बजे 3 और रात 12.30 बजे 2 मैच होंगे। 

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका की T20 World Cup टीम में नस्ली कोटा को लेकर बहस, डिविलियर्स बोले- ये शर्म की बात

19:46 IST, May 29th 2024