Published 08:06 IST, June 3rd 2024
हार्दिक-पंत की जगह पक्की मगर रोहित के लिए ये सबसे बड़ी सिरदर्दी, प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव?
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ी ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया।
Team India Playing XI vs Ireland: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। 17 साल से टीम इंडिया ये टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया लंबे समय से चल रहे इस सूखे को खत्म करना चाहेगी। भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत 5 जून को करेगी। न्यूयॉर्क में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा।
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जहां उनका सामना चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भी होगा। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला न्यूयॉर्क में 9 जून को होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आगाज से पहले टीम इंडिया ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ एकलौता प्रैक्टिस मैच खेला। इस मुकाबले में रोहित की टीम ने आसान दर्ज की और साथ ही प्लेइंग इलेवन को लेकर भी कई बड़े संकेत मिले।
हार्दिक-पंत की जगह पक्की
बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ी ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान का फॉर्म खराब था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो पुराने रंग में दिखे और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।
भयानक कार एक्सीडेंट के बाद लंबे समय से भारतीय टीम से दूर रहे ऋषभ पंत ने भी प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक जड़ा। इस मुकाबले में संजू सैमसन को भी ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में उम्मीद है कि बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज 5 जून को ऋषभ पंत का खेलना कन्फर्म है।
ओपनिंग में रोहित करेंगे बड़ा बदलाव?
बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक फैसले से सबको हैरान कर दिया। टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल उनके साथ ओपनिंग करने नहीं आए। युवा बल्लेबाज को इस मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। रोहित के इस निर्णय से लगभग ये साफ हो चुका है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो अलग प्लान से मैदान पर उतरना चाहते हैं। आईपीएल 2024 में बल्ले से तहलका मचाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बतौर ओपनर खेलते दिख सकते हैं। इसी पॉजिशन पर खेलते हुए किंग कोहली ने आईपीएल में 741 रन बनाए थे।
तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स
आयरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज फास्ट बॉलर्स की भूमिका निभा सकते हैं, वहीं कुलदीप यादव और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा स्पिन विभाग संभालते दिखेंगे।
शिवम दुबे को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई मैच विनिंग पारी खेलने वाले शिवम दुबे की भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। अगर यशस्वी जायसवाल को बाहर किया जाता है तो दुबे का खेलना लगभग कन्फर्म है। बल्लेबाजी के साथ-साथ वो मिडिल ओवरों में गेंदबाजी से भी प्रभाव डाल सकते हैं।
आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
इसे भी पढ़ें: Gautam Gambhir को एक बच्चे ने कर दिया मजबूर, Team India का हेड कोच बनने को लेकर बुलवाया सच; VIDEO
Updated 10:27 IST, June 3rd 2024