Published 16:43 IST, May 26th 2024
T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने मांगा ब्रेक? मिस कर सकते हैं ये मैच, जानें डिटेल
T20 World Cup: IPL के बाद से जब टी20 वर्ल्ड कप की बारी आई तो विराट कोहली ने फिर से बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की है। तो क्या कोहली मिस करने वाले हैं ये मुकाबला ?
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 से विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) का सफर खत्म होने के बाद से वे टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले थे। 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। जिसके पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को वॉर्म अप मैच खेलना है।
आईपीएल के पहले टीम इंडिया मे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें विराट कोहील ने पहले दो मैचों से छुट्टी मांगी थी उसके बाद से पूरी सीरीज से ही ब्रेक ले लिया। आईपीएल के बाद से जब टी20 वर्ल्ड कप की बारी आई तो विराट कोहली ने फिर से बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की है।
क्या कोहली मिस करेंगे मुकाबला?
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। टीम इंडिया लीग स्टेज के दौरान अपने सभी मुकाबले अमेरिका में खेलेगी। ऐसे में शनिवार को पहला बैच अमेरिका के लिए रवाना हो गया। इस बैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित कुछ खिलाड़ी, जो प्लेऑफ में पहुंचने वाली आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं, अभी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि विराट कोहली 30 मई को वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था।
कोहली ने मांगा ब्रेक
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारियों ने बताया कि, “कोहली ने हमें पहले ही सूचित कर दिया था कि वे देर से टीम में शामिल होंगे और यही कारण है कि बीसीसीआई ने उनकी वीजा नियुक्ति को बाद की तारीख के लिए रखा है। उनके 30 मई की सुबह न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है। BCCI उनके अनुरोध पर सहमत हो गया है।” टीम इंडिया को 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबला खेलना है जिसको विराट कोहली मिस कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद,आवेश खान।
Updated 16:43 IST, May 26th 2024