पब्लिश्ड 00:25 IST, June 30th 2024
IND vs SA: मिलर बन रहे थे किलर, सूर्यकुमार ने सुपरमैन की तरह उड़कर पकड़ा कैच और पलट गया मैच; VIDEO
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपरमैन की तरह उड़ते हुए शानदार कैच लपका, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीता है। भारत ने वेस्टइंडीज में साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है।
बारबाडोस में शनिवार को खेले गए 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरा T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। साउथ अफ्रीका ने हालांकि भारत को कांटे की टक्कर दी। ये भी कहा जा सकता है कि एक वक्त पर साउथ अफ्रीका (South Africa) भारत से मैच अपने पाले में खींच कर ले गया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऐसा करिश्मा किया कि सारा पासा ही पलट दिया।
सुपरमैन की तरह उड़ते हुए पकड़ा कैच
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की कांटे की टक्कर हुई। मैच आखिरी ओवर तक गया। आखिरी 6 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। बुमराह और अर्शदीप सिंह के ओवर खत्म हो चुके थे। ऐसे में रोहित के पास गेंदबाजी का कोई विकल्प नहीं था, इसलिए रोहित ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गेंद थमाई। ये फैसला थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि मिलर किलर रूप में दिख रहे थे, लेकिन रोहित ने जिगरा दिखाया और हार्दिक को गेंद सौंपी, लेकिन मिलर ने पहली ही गेंद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया। मिलर ने पहली गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश की। शॉट भी दमदार था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने सुपरमैन की तरह उड़ते हुए ऐसा कैच लपका कि सारा पासा पलट गया। मिलर आउट होकर वापस लौट गए और भारत ने मैच और खिताब दोनों जीत लिया।
भारत ने 11 साल के ICC खिताब और 13 साल के वर्ल्ड कप सूखे को खत्म किया है। भारत का ये दूसरा T20 वर्ल्ड कप है। भारत ने आखिरी बार 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप उठाया था।
अपडेटेड 00:27 IST, June 30th 2024