sb.scorecardresearch

Published 23:01 IST, June 7th 2024

T20 World Cup टीम से क्यों कटा श्रेयस अय्यर का पत्ता? भारतीय खिलाड़ी ने खुद बताई वजह

भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में क्यों नहीं चुना गया, इसकी अब खुद श्रेयस ने वजह बताई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Shreyas Iyer speaks on not being a part of Team India for T20 World Cup
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा न होने पर बोले श्रेयस अय्यर | Image: AP

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त अमेरिका में हैं और T20 वर्ल्ड कप खेल रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय मेन टीम, जबकि 4 रिजर्व खिलाड़ियों का चयन हुआ, लेकिन स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

2023 वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद श्रेयस T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए, लेकिन आखिर T20 वर्ल्ड कप टीम से उनका पत्ता क्यों कटा, श्रेयस अय्यर ने अब खुद इसकी वजह बताई है। 

सिलेक्शन न होने पर क्या बोले श्रेयस अय्यर? 

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद संवादहीनता और कुछ फैसले उनके पक्ष में न जाने के कारण उन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली। 

2023 वनडे वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अय्यर ने दो शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 530 रन बनाए थे और उनका औसत 66.25 रहा था। वो भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। घरेलू क्रिकेट से ज्यादा IPL को प्राथमिकता देने के कारण अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को BCCI के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। अय्यर ने इन सब चीजों को लेक अब अपने यूट्यूब चैनल पर खुलकर बात की है। उन्होंने एक वीडियो में कहा- 

मैंने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसके बाद मैं कुछ दिन के लिए रेस्ट करना चाहता था। संवादहीनता के कारण कुछ फैसले मेरे पक्ष में नहीं गए, लेकिन आखिर में बल्ला मेरे हाथ में रहेगा और ये मेरे पर निर्भर करता है कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं। मैंने फैसला किया कि रणजी ट्रॉफी और IPL जीतना अतीत में जो कुछ हुआ उसका कड़ा जवाब होगा और शुक्र है कि सब कुछ मेरे अनुकूल हुआ।

बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस साल IPL चैंपियन बना, जो उसका तीसरा खिताब है। 

ये भी पढ़ें- मैदान के बाहर कोडिंग और मैदान के अंदर बल्लेबाजों को परेशान करना सौरभ नेत्रवलकर को पसंद

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:18 IST, June 7th 2024