sb.scorecardresearch

Published 19:52 IST, July 2nd 2024

एक तीर से दो निशाने... शाहिद अफरीदी ने रोहित की शान में पढ़ी कसीदें; बाबर पर कसा तंज

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जहां एक ओर शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे तो वहीं इशारों-इशारों में बाबर आजम पर तंज भी कस दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Babar Azam, Rohit Sharma and Shahid Afrid
Babar Azam, Rohit Sharma and Shahid Afrid | Image: AP/ PTI/ ICC

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक मिसाल कायम कर दी। हर ओर रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है। यहां तक की रोहित शर्मा की कप्तानी को देखकर पाकिस्तान के दिग्गज भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कैप्टेनसी की जमकर तारीफ की। जहां एक ओर शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे तो वहीं इशारों-इशारों में बाबर आजम पर तंज भी कस दिया। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम बाहर हो गई थी।

शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा की कप्तानी को सराहा 

पाकिस्तान के लिए 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले अफरीदी ने कहा, 'देखिए, एक कप्तान की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है। कप्तान की भाव भंगिमा टीम पर प्रभाव डालती है। कप्तान को उदाहरण स्थापित करना होता है। रोहित शर्मा को ही देख लीजिए।'

साथ ही बाबर की कप्तानी पर कसा तंज

अफरीदी ने कहा कि रोहित ने अपनी आक्रामक शैली से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया। उन्होंने कहा, ''अब, उनके (रोहित के) खेल और उनकी खेलने की शैली को देखें, निचले क्रम के बल्लेबाज भी बेखौफ होकर खेलते हैं क्योंकि उनका कप्तान आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है। इसलिए, मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।''

टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हुई पाकिस्तान  

अफरीदी ने कहा कि निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि पीसीबी अध्यक्ष के मन में अब क्या है। मैं यह देखने का भी इंतजार कर रहा हूं कि क्या बदलाव किए जाएंगे लेकिन मैंने हमेशा टीम का समर्थन किया है और ऐसा करता रहूंगा। एक सकारात्मक निर्णय लिए जाने की जरूरत है और बदलाव सिर्फ सतही नहीं होने चाहिए। असली मुद्दा हमारे क्रिकेट के जमीनी स्तर पर है। हमें जमीनी स्तर से कमजोरियों को दूर करने की जरूरत है। अगर हम वहां निवेश करते हैं तो अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे।''

ये भी पढ़ें- कौन हैं पंखुड़ी शर्मा? जिसने हार्दिक पांड्या के आलोचकों को दिया करारा जवाब, ऑलराउंडर ने कहा-Love You | Republic Bharat

Updated 19:52 IST, July 2nd 2024