Published 18:12 IST, May 29th 2024
'अलग-अलग तरीके के लोगों को...', T20 World Cup से पहले रोहित शर्मा का ये बयान क्यों हो रहा वायरल?
भारतीय क्रिकेट टीम आगामी T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
T20 World Cup 2024: दुनिया की नंबर-1 T20 टीम भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारी में लगी हुई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने अमेरिका (America) में अपना प्रैक्टिस सेशन भी शुरू कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 9 जून को भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इससे पहले भारत 1 जून को पड़ोसी बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच खेलने वाला है और इनके सबके बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बतौर कप्तान अपने रोल के बारे में बात कर रहे हैं।
'अलग-अलग तरह के लोगों को हैंडल करना पड़ता है'
दरअसल रोहित शर्मा का ये वीडियो पिछले यानि 2022 T20 वर्ल्ड कप का है। ये वीडियो IPL और T20 वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है। इसमें रोहित बतौर कप्तान अपनी जिम्मेदारी के बारे में बात कर रहे हैं। रोहित कह रहे हैं-
कप्तान का सबसे बड़ा चैलेंज यही होता है कि आपको अलग-अलग तरीके के लोगों को हैंडल करना है, क्योंकि एक तरीके के लोग नहीं होते। सबकी अलग-अलग डिमांड होती है। सोचने का तरीका होता है। तो आपको ये सब चीज आपके अंदर लेनी है और आप इस पर कैसे बर्ताव करोगे ये आपके ऊपर है। कप्तानी करते हुए मैंने सबसे बड़ी चीज ये सीखी है कि सबको महत्व देना जरूरी है। सबको लगना चाहिए कि मैं इस टीम का हिस्सा हूं और मैं इंपोर्टैंट हूं। कभी भी कोई मुसीबत लेकर आते हैं आपके पास तो आपको अच्छे सुनकर उसका क्या बेहतर हल हो सकता है, ये जानना है। ये अपने टीममेट्स को बताना है। ये मेरे लिए सीखने के लिए अच्छी चीज रही है, कप्तानी करते वक्त। मैं मानता हूं कि मुझे एक कप्तान और एक खिलाड़ी, दोनों के तौर पर तैयारी करनी हैं।
बता दें कि ये दूसरी बार है, जब रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। वो इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 T20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी, हालांकि अब तक वो बतौर कप्तान वर्ल्ड खिताब नहीं जीत पाए हैं।
ये भी पढ़ें- प्यार, शादी और धोखा, फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है हार्दिक-नताशा की स्टोरी; कितनी सच्ची कितनी झूठी?
18:04 IST, May 29th 2024