Published 19:32 IST, July 9th 2024
कौन है रोहित शर्मा की 'वर्क वाइफ'? T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कैप्टन ने खोल दिया राज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को तो सब जानते हैं, लेकिन किसी ने उनकी वर्क वाइफ के बारे में नहीं सुना है। पर अब रोहित ने इसका खुलासा किया है।
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के फाइनल में हार के बाद रोहित (Rohit) जितना निराश हुए थे, वो अब उससे कहीं ज्यादा खुश हैं।
BCCI सचिव ने 6-7 महीने पहले कहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत बारबाडोस में 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में झंडे गाड़ेगा और रोहित ने विश्व कप जीतने के बाद सच में बीच मैदान भारत का झंडा गाड़ दिया। 11 सालों बाद अपनी कप्तानी में ICC खिताब जीतने पर रोहित की आंखों में खुशी के आंसू थे। रोहित अब भी उस पल से निकल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल रोहित ने अपनी ‘वर्क वाइफ’ के बारे में बताया है।
कौन है रोहित की 'वर्क वाइफ'?
रोहित की पत्नी रितिका सजेदह (Ritika Sajdeh) को तो हर कोई जानता है, लेकिन रोहित की वर्क वाइफ कौन है, ये शायद कोई नहीं जानता होगा। तो ज्यादा सोचिए मत, रोहित ने अब खुद ही इसका खुलासा कर दिया है। दरअसल रोहित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो सबका दिल छू लेगा। इसी में रोहित ने अपनी वर्क वाइफ का जिक्र किया है। रोहित ने द्रविड़ के लिए पोस्ट में लिखा-
मेरी पत्नी आपको मेरी ‘वर्क वाइफ’ कहती है और मैं भाग्यशाली हूं जो मैं आपको ऐसा कह कर बुलाने का हक रखता हूं।
दरअसल रोहित ने द्रविड़ को अपनी वर्क वाइफ बताया है। रोहित के इस पोस्ट से भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी और कोच के बीच सामंजस्य का भी पता चलता है।
'उपलब्धियों को पीछे छोड़कर संभाली जिम्मेदारी'
भारतीय कप्तान ने कहा-
इस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मैं उचित शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा या नहीं। आप इस खेल के सच्चे दिग्गज खिलाड़ी हो, लेकिन आपने अपनी उपलब्धियों को पीछे छोड़कर हमारे कोच का पद संभाला और आप उस स्तर पर पहुंचे जिससे हम आपके साथ सहजता से बात कर सके। ये आपका उपहार, आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के प्रति आपका प्यार है।
'आपसे बहुत कुछ सीखा'
बता दें कि रोहित ने 2007 में डबलिन में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के कप्तान थे। द्रविड़ ने हाल में खुलासा किया था कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने के बाद रोहित ने उन्हें पद नहीं छोड़ने के लिए कहा था। रोहित ने कहा-
मैं बचपन से ही बाकी सभी लोगों की तरह आपका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा और मैं हर याद को संजोकर रखूंगा।
भारतीय कप्तान ने खुशी व्यक्त की कि उन दोनों ने T20 विश्व कप जीतकर अपना लक्ष्य हासिल किया। रोहित ने कहा-
आपकी कई उपलब्धियों में इसकी कमी थी और मैं बहुत खुश हूं कि हमने मिलकर इसे हासिल किया। राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।
बता दें कि ये भारत का दूसरा T20 वर्ल्ड कप और छठा ICC खिताब है। इससे पहले भारत ने 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था, जब ये लॉन्च हुआ था। वहीं भारत ने अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी और दो T20 वर्ल्ड जीते हैं।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की निकली लॉटरी, मिलेगी सरकारी नौकरी और जमीन
Updated 19:32 IST, July 9th 2024