sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:55 IST, June 10th 2024

हाथ से फिसल चुका था मैच, फिर रोहित ने चली ये चाल और पाकिस्तान का काम तमाम, ये रहा टर्निंग पॉइंट

IND vs PAK: भारत ने सिर्फ 119 रन बनाए थे, इसलिए जीत का सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर था। स्टार गेंदबाज बुमराह ने फैंस को निराश नहीं किया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma plan to use jasprit bumrah turning point
भारत-पाक मैच का टर्निंग पॉइंट | Image: bcci

India vs Pakistan T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दबदबा कायम है। रविवार को न्यूयॉर्क में खेले गए रोमांचक मैच को टीम इंडिया ने 6 रन से जीतकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। एक समय पर पाकिस्तान इस मुकाबले में आगे था लेकिन भारतीय गेंदबाजों और रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी के दम पर भारत ने उनके जबड़े से जीत छीन ली।

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऋषभ पंत को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने निराशा किया और टी20 वर्ल्ड कप में भारत पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ ऑल आउट हुई। 120 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 14 ओवर में 80 रन बना लिए थे और ऐसा लगा कि वो ये मैच आसानी से जीत लेंगे। लेकिन इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आई और पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

रोहित ने चली चाल, पाकिस्तान का काम तमाम

भारत ने सिर्फ 119 रन बनाए थे, इसलिए जीत का सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर था। सबसे ज्यादा उम्मीदें जसप्रीत बुमराह से थी और स्टार गेंदबाज ने भारतीय फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरीके से बुमराह का इस्तेमाल किया उसकी जमकर सराहना हो रही है।

रोहित जानते थे कि अगर इस लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान को पटखनी देनी है तो जसप्रीत बुमराह तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इसलिए उनके 4 ओवर को सही समय पर इस्तेमाल करना जरूरी था। भारतीय कप्तान ने उन्हें तीसरे ओवर में गेंद सौंपी। बुमराह पहली गेंद से ही शानदार लय में दिखे, पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान उनके सामने बेबस दिखे। अपने दूसरे ओवर में बुमराह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई और पाक कप्तान बाबर आजम को स्लिप के हाथों कैच कराया।

बुमराह से दो ओवर डलवाने के बाद रोहित शर्मा ने उन्हें 14 ओवर तक रोक कर रखा। अब तक पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे और मोहम्मद रिजवान मैच को अपनी टीम की झोली में डालते दिख रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे स्पेल की पहली गेंद पर ही रिजवान को चारों खाने चित्त कर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तो मानो पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम में हड़कंप मच गया। बुमराह के सामने एक रन के लिए भी बल्लेबाज तरसते दिखे। इस ओवर में बुमराह ने सिर्फ तीन रन दिए।

अपने आखिरी ओवर में भी बुमराह ने कमाल किया और पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को पवेलियन की राह दिखाकर सनसनी मचा दी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन की दरकार थी। कप्तान रोहित शर्मा ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गेंद थमाई और बाएं हाथ के पेसर ने निराश नहीं किया। आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन बने और भारत ने ये मुकाबला 6 रन से जीतकर इतिहास रच दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम की बोलती बंद, बोली ऐसी इंग्लिश रवि शास्त्री भी दंग


 

अपडेटेड 07:55 IST, June 10th 2024