sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:56 IST, June 28th 2024

T20 World Cup फाइनल से पहले सामने आई रोहित की खास तस्वीर, लोग बोले- इस बार सही जगह खड़े हुए

बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसके आधार पर भारत की जीत के दावे किए जा रहे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma
रोहित शर्मा | Image: BCCI

IND vs SA Final: T20 वर्ल्ड कप के फाइनल (T20 World Cup Final) से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुछ ऐसा है, जिसे देखकर फैंस खुश नजर आ रहे हैं। फोटो को देखकर लोग कह रहे हैं कि रोहित (Rohit) इस बार सही जगह खड़े हैं। 

इतना ही नहीं रोहित (Rohit) के इस फोटो को देखने के बाद कुछ लोग भारत के T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने का भी दावा कर रहे हैं, लेकिन इस फोटो में ऐसा क्या है कि ऐसे दावे किए जा रहे हैं, आपको वो बताते हैं। पहले आप वो फोटो देखिए। 

इस पोस्ट में आपको रोहित (Rohit) की तीन तस्वीरें दिख रही होंगी, लेकिन हम जिस फोटो की बात कर रहे हैं, वो सबसे आखिर यानि सबसे नीचे वाली है। जो ये तीन फोटो हैं, वो सभी ICC टूर्नामेंट फाइनल की हैं। जिस फोटो की हम बात कर रहे हैं, वो 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final 2024) की है। दरअसल इस फोटो में रोहित साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मारक्रम (Aiden Markram) और T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं और वो ट्रॉफी के बाईं ओर खड़े हैं और इसी को लेकर भारत (India) की जीत के दावे किए जा रहे हैं। दरअसल फाइनल से पहले रोहित (Rohit) ने वर्ल्ड कप (World Cup) ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। 

क्यों किए जा रहे भारत की जीत के दावे

रोहत इस फोटो में ट्रॉफी के बाईं तरफ खड़े हैं और इनसे ऊपर जो दो फोटो हैं, उसमें रोहित (Rohit) दाईं ओर खड़े हैं और ये फोटो वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का है और भारत ये दोनों खिताब हारा था। इन दोनों के फोटो शूट में पैट कमिंस लेफ्ट साइड पर खड़े थे और दोनों खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे और अब T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले हुए फोटो शूट में रोहित कमिंस वाली जगह पर खड़े हैं, इसलिए भारत की जीत के दावे किए जा रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ये फोटो पोस्ट करते हुए लिखा-

रोहित शर्मा इस बार सही जगह खड़े हैं। भारत को T20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। 

बता दें कि इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है और 29 जून को होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए रोहित ब्रिगेड बारबाडोस भी पहुंच गई है। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहित के मुंहतोड़ जवाब से तिलमिला उठे इंजमाम, PAK चैनल पर बोले- मैंने तो अंपायर को…

अपडेटेड 20:06 IST, June 28th 2024