पब्लिश्ड 06:55 IST, June 30th 2024
फाइनल में हारी हुई बाजी पलटने वाले हार्दिक पांड्या को रोहित ने सरेआम किया KISS, वीडियो जीत लेगा दिल
Rohit Sharma Kiss Hardik Pandya: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीनने वाले हार्दिक पांड्या को सरेआम किस किस। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है।
Rohit Sharma Kisses Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हिटमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हारी हुई बाजी पलटने और साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीनने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को बीच मैदान में सबके सामने किस कर लिया। भारत के कप्तान और उपकप्तान का ये प्यार भरा पल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
शनिवार को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में एक समय पर भारतीय टीम के साथ-साथ करोड़ों फैंस की धड़कनें रुक गई थी। साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अपने बल्ले से आग उगल रहे थे और ऐसा लगा मानो वो 1-2 ओवर पहले ही मैच जीत लेंगे। लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जान फूंक दी। शानदार जीत के बाद जब हार्दिक ब्रॉडकास्टर से बातचीत कर रहे थे तब रोहित शर्मा उनके पास आए और उन्हें किस कर लिया।
रोहित ने हार्दिक को बीच मैदान किया KISS
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या स्टारस्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक रोहित शर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने हार्दिक को गाल पर किस कर लिया। कप्तान का यूं सरेआम प्यार देख उपकप्तान की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा।
हार्दिक ने खतरनाक क्लासेन को किया आउट
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 176 रन खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी पारी एक समय पर फेरारी की रफ्तार से भाग रही थी। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने स्पिनर अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन बटोर कर मैच को लगभग साउथ अफ्रीका के झोली में डाल दिया था।
17वें ओवर की पहली गेंद पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑफ स्टंप के बाहर क्लासेन को ललचाया और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज चकमा खा गए और विकेट कीपर ऋषभ पंत को कैच डे बैठे। उनके आउट होते ही साउथ अफ्रीका की पारी बिखर गई और रोमांचक फाइनल को भारत ने 7 रन से जीतकर इतिहास रच दिया।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीत कोहली ने अनुष्का को किया कॉल, फूट-फूटकर लगे रोने फिर अकाय ने ऐसे बदला मूड, VIDEO
अपडेटेड 06:55 IST, June 30th 2024