sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:38 IST, June 20th 2024

AFG v IND: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने बदला प्लान, प्लेइंग-11 में किया बड़ा बदलाव; क्योंकि…

भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत कर रही है। कप्तान रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ प्लान बदला है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma change plan against afghanistan big change in india playing 11
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने बदला प्लान | Image: rohitsharmainstagram/PTI
Advertisement

AFG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज बारबाडोस (Barbados) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ अपने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 8 (Super 8) अभियान की शुरुआत कर रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

अमेरिका में हुए ग्रुप स्टेज में रोहित (Rohit) सेम टीम के साथ खेल रहे थे। बारिश से रद्द हुए मैच को छोड़कर ग्रुप स्टेज के सभी 3 मैचों में रोहित (Rohit) ने टीम में एक भी बदलाव नहीं किया, लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ रोहित (Rohit) ने प्लान बदला है और टीम में बड़ा बदलाव किया है। रोहित ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल देरी न लगाई।

दरअसल रोहित ने पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित ने टॉस के दौरान कहा- 

हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। इस समय ठीक लग रहा है, अच्छा ट्रैक लग रहा है। पिच पर घास नहीं है, मुझे लगता है कि बाद में ये धीमी हो जाएगी। ये न्यूयॉर्क से बेहतर है। हमें जल्द ही परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा। हम कुछ दिनों से यहां हैं, हमने काफी क्रिकेट खेला है। सारी बात ये है कि हमें ऐसी परिस्थितियों में क्या करना है, ये समझना होगा। 

रोहित (Rohit) ने पिच की बात करने के साथ ही ये भी बता दिया कि टीम में आज एक बदलाव किया गया है। रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की जगह भारतीय अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल करने की जानकारी दी, जिसके भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कल संकेत दिए थे। दरअसल बारबाडोस की पिच स्पिनरों के लिए मददगार है। ऐसे में रोहित और कोच द्रविड़ ने एक अन्य स्पिन विकल्प को टीम में शामिल किया है। भारतीय प्लेइंग-11 में पहले से ही दो स्पिनर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल मौजूद हैं और अब एक और चोटी का स्पिनर टीम में शामिल हो गया है। यकीनन भारत को कुलदीप यादव के आने से बहुत मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- अमेरिका को हल्के में ले रहा था साउथ अफ्रीका, लेकिन रोहित के जूनियर ने ठिकाने लगा दिए होश

20:04 IST, June 20th 2024