पब्लिश्ड 18:13 IST, June 18th 2024
'जब बात मेरे मां-बाप पर आएगी तो छोड़ूगां नहीं', फैन से मारपीट वाले VIDEO पर बोले PAK बॉलर हारिस रऊफ
अमेरिका में एक होटल के बाहर फैन से मारपीट वाले वीडियो पर पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ ने चुप्पी तोड़ी है। रऊफ ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है।
Haris Rauf Comment on Heated Argument with Fan: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में करारी शिकस्त मिलने और टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) का बखेड़ा खत्म नहीं हो रहा है। पूरे टूर्नामेंट में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी फैंस के निशाने पर हैं।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) समेत तमाम खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है और शायद पाकिस्तानी खिलाड़ी इसी के हकदार हैं। जिस तरह का क्रिकेट उन्होंने यहां खेला है, उसके बाद उन्हें लानत मिल रही है। इन सबके बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) अचानक सुर्खियों में आ गए हैं, जिनका ये T20 वर्ल्ड कप बहुत खराब गुजरा था। दरअसल हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमेरिका में एक होटल के बाहर फैन की आलोचना का सामना करना पड़ा। फैन की बातों से रऊफ (Rauf) इतना तिलमिला गए कि मारपीट पर उतर आए।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रऊफ अपनी पत्नी के साथ होटल के बाहर घूम रहे थे और इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक फैन ने वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर उनकी आलोचना की, जो रऊफ को बर्दाश्त नहीं हुआ और वो घटिया हरकत पर उतर आए। दरअसल रऊफ ने इस फैन के साथ मारपीट करने की कोशिश की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी ने उन्हें रोक रही है और उन्हें पकड़ रही है, लेकिन रऊफ हाथ छुड़ाकर फैन को मारने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ उन्हें रोक लेता है। बहरहाल हारिस रऊफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लोग इसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों की असलियत बता रहे हैं कि वो फैन के साथ कैसे बर्ताव करते हैं। सोशल मीडिया पर अपना ये वीडियो आग की तरह फैलता देख हारिस रऊफ ने चुप्पी तोड़ी है और पूरे मामले पर बयान दिया है।
मामले पर क्या बोले हारिस रऊफ?
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी करते हुए इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हारिस ने पोस्ट में साफ लिखा कि अगर बात उनके मां-बाप और परिवार पर आएगी तो वो चुप नहीं बैठेंगे।
रऊफ ने लिखा-
मैंने इसे सोशल मीडिया पर न लाने का फैसला किया था, लेकिन अब जब वीडियो सामने आ गया है, तो मुझे लगता है कि इस पर बात रखना जरूरी है। पब्लिक फिगर के रूप में, हम जनता से हर प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। वो हमारा समर्थन करने या आलोचना करने के हकदार हैं, लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की आएगी तो मैं हालात के हिसाब से प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करूंगा।
लोगों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो।
हारिस रऊफ ने पूरे मामले पर बयान जारी कर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हारिस रऊफ ने जो हरकत की है, वो उन्हें शोभा नहीं देती और इसलिए उनकी हर जगह आलोचना हो रही है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में नहीं खेलेंगे DHONI! रुतुराज पूरी तरह संभालेंगे माही का रोल; दिखाया ट्रेलर- VIDEO
अपडेटेड 18:13 IST, June 18th 2024