sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:30 IST, June 7th 2024

भारत में ही नहीं नीतीश कुमार ने अमेरिका में भी मारा 'चौका' और बदल दी US की किस्मत

सोशल मीडिया पर इन दिनों नीतीश कुमार ट्रेंडिंग हैं। नीतीश ने भारत में ही नहीं अमेरिका में भी चौका लगाया है और USA की किस्मत बदल डाली है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Nitish Kumar Smash Four in India as well as America
नीतीश कुमार ने भारत ही नहीं अमेरिका में भी लगाया चौका | Image: PTI
Advertisement

T20 World Cup 2024: भारत में इस वक्त हर जगह एक ही नाम की चर्चा में है और वो है नीतीश कुमार (Nitish Kumar)। 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में देश की जनता ने किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया और बीजेपी को NDA सहयोगियों की मदद से सरकार बनानी पड़ी। 

400 पार का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) खुद 240 सीटों पर सिमट कर रह गई, हालांकि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, क्योंकि NDA की सरकार बन रही है, इसलिए भारतीय राजनीति में अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द 'किंगमेकर' एक बार फिर काफी ट्रेंड कर रहा है और इस बार सबसे बड़ा किंगमेकर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को माना जा रहा है।

नीतीश की पार्टी JDU ने बिहार में बेशक 12 सीटें जीती हैं, लेकिन इस बार वो किंगमेकर (King Maker) की भूमिका में हैं। इससे नीतीश कुमार ((Nitish Kumar) का कद बहुत बढ़ गया है। जिस नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पहली इतनी वेल्यू नहीं थी, वो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज सरकार बनाने और गिराने की स्थिति में हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नीतीश कुमार ने भारत में ही नहीं अमेरिका में भी चौका लगाया है और USA की किस्मत बदल डाली है।

अमेरिका की पाकिस्तान पर जीत के हीरो बने

दरअसल नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मौजूदा 2024 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अमेरिका की ऐतिहासिक जीत के हीरो बने हैं। अमेरिका ने गुरुवार, 6 जून को डलास में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त T20 वर्ल्ड कप मैच खेला। मुकाबला इतना कांटे का हुआ कि मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जिसमें अमेरिका ने 5 रन से शानदार जीत दर्ज की। 

अमेरिकी क्रिकेटर नीतीश कुमार

अमेरिका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे और आरोन जोन्स और नीतीश कुमार खेल रहे थे। जोन्स के छक्के की बदौलत अमेरिका ने 5 गेंदों पर 10 रन बना लिए थे और आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और नीतीश क्रीज पर थे। हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे और नीतीश ने हारिस की गेंद पर मिड ऑफ चौका जड़ दिया और इस तरह मैच टाई हो गया।

नीतीश के इस चौके की वजह से अमेरिका हारता हुआ सुपर ओवर में लेकर जाने में कामयाब हुआ और फिर जीत हासिल करने में। बता दें कि 30 साल के नीतीश कुमार भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं। वो अमेरिका से पहले कनाडा के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। इतना ही नहीं वो कनाडा की टीम के कप्तान भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की ताकत को वीरेंद्र सहवाग भी मान गए, कहा- 'आज की डेट में ये सबसे बड़ा नाम'; VIDEO

16:15 IST, June 7th 2024