Published 20:42 IST, June 6th 2024
अमेरिका में T20 WC करवाकर पछता रहा ICC! NY की पिच की हो रही थू-थू, BCCI के पूर्व क्यूरेटर भी नाराज
अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो तो रहा है, लेकिन न्यूयॉर्क की पिचों की आलोचना हो रही है। BCCI के पूर्व क्यूरेटर ने भी इस पर नाराजगी जताई है।
T20 World Cup 2024: क्रिकेट को ग्लोबल स्पोर्ट्स बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) दुनिया के सबसे पावरफुल देश अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन तो कर रहा है, लेकिन कहीं न कहीं उसे अपने इस फैसला पर पछतावा भी हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह न्यूयॉर्क की पिचें हैं।
दरअसल न्यूयॉर्क में बने अस्थाई क्रिकेट स्टेडियम नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर काफी बवाल हो रहा है। नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच काफी धीमी है और यहां बल्लेबाजी करना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। इसको लेकर लोग नाराज हैं। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने तो साफ कह दिया है कि ये T20 क्रिकेट की पिच है ही नहीं। इस कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व क्यूरेटर ने भी न्यूयॉर्क पिच की आलोचना की है।
न्यूयॉर्क की पिच पर BCCI के पूर्व क्यूरेटर का बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह T20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क में इस्तेमाल में लाई जा रही ‘ड्रॉप इन’ पिचों की खराब स्थिति से हैरान हैं। बता दें कि भारत को न्यूयॉर्क में T20 वर्ल्ड कप के तीन मैच खेलने हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को होने वाला मैच भी शामिल है। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान पिच से मिल रहे असमान उछाल और दरारों ने लोगों का ध्यान खींचा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जोश लिटिल की तेजी से उठती गेंद पर घायल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।
पिच बेहद खराब हैं- पूर्व क्यूरेटर
BCCI के साथ दो दशक से भी अधिक समय तक काम करने वाले दलजीत ने कहा-
पिच बेहद खराब हैं। ड्रॉप इन पिच को काफी पहले लगाया जाना चाहिए। इस पर अलग-अलग तरह के रोलर का उपयोग किया जाना चाहिए था। ऐसा लगता है कि पिच को अच्छी तरह से तैयार नहीं किया गया। यह खराब गुणवत्ता वाली पिच हैं जिन्हें तैयार नहीं किया गया।
बता दें कि ICC ने ऑस्ट्रेलिया में बनी 10 ड्रॉप इन पिच को मई के पहले हफ्ते न्यूयॉर्क पहुंचाया था। इन सभी पिच को एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हाफ ने तैयार किया था। दलजीत ने कहा-
इन पिचों को तीन महीने पहले ही स्थापित किया जाना चाहिए था। इसके बाद उनमें अलग-अलग तरह से रोलिंग की जानी चाहिए थी। इसके बाद कुछ दिन का ब्रेक लेकर इसी प्रक्रिया को दोहराया जाना चाहिए था। इन पिच में असमान उछाल है, जो T20 के लिए आदर्श नहीं है।
बता दें कि भारत को ग्रुप चरण के मैच ही अमेरिका में खेलने हैं, जबकि सुपर 8 चरण के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:08 IST, June 6th 2024