sb.scorecardresearch

Published 16:28 IST, June 5th 2024

T20 World Cup: वेस्टइंडीज हो या अमेरिका, नेपाली फैंस का जोश नहीं पड़ा फीका; पूरी रात सड़कों पर जश्न

नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेल रही है और अमेरिका में उसे फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। इतना ही नेपाल में भी फैंस का जोश हाई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Nepal Cricket Team Huge Support of Fans
पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेल रहे नेपाल को मिल रहा भरपूर सपोर्ट | Image: X/ICC

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका (America) की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही हैं। एशिया की बात की जाए तो भारत का पड़ोसी नेपाल (Nepal) पहली बार ICC का ये मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहा है।

पिछले कुछ समय में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) ने मंगलवार, 4 जून को नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ अपना T20 वर्ल्ड कप अभियान शुरू किया। नेपाल ने मुकाबला जीतने के लिए पूरी जान लगा दी, लेकिन उसे नीदरलैंड के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

अमेरिका में नेपाल के लिए जबरदस्त सपोर्ट

नेपाल के लिए T20 वर्ल्ड कप खेलना और वो भी अमेरिका में खेलना, किसी सपने से कम नहीं था कि यहां फैंस का सपोर्ट देखकर टीम गदगद हो गई। अमेरिका के डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले इस स्टेडियम में नेपाल को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला। स्टेडियम में नेपाली फैंस की भारी तादाद देखने को मिली, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

Image
T20 वर्ल्ड कप मैच में नेपाली फैंस 
Image
T20 वर्ल्ड कप मैच में नेपाली फैंस 

नेपाल की सड़कों पर रात 1 बजे तक रही रौनक

अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान स्टेडियम नेपाली फैंस से खचाखच भरा रहा था तो वहीं नेपाल में भी जश्न का माहौल दिखा। वेस्टइंडीज हो या अमेरिका, नेपाली फैंस का फीका नहीं पड़ा। दरअसल नेपाल में कई जगहों पर नेपाल टीम के T20 वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। रातभर नेपाली फैंस सड़कों पर बैठे रहे और अपनी टीम का सपोर्ट करते रहे। रात 1 बजे तक ये सिलसिला जारी रहा।

नेपाल के T20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

 इतना ही नहीं नेपाल के गृह मंत्री और सांसद नेपाल की जर्सी पहने दिखाई दिए, क्योंकि उनकी टीम 2024 T20 विश्व कप का पहला मैच खेल रही थी। 

नेपाल के गृह मंत्री रबी लामिछाने नेपाल टीम की जर्सी में
नेपाल के सांसद नेपाल क्रिकेट टीम की जर्सी में

बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम ने पिछले साल UAE को हराकर T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था और इतिहास रचा था। नेपाल ने ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप एशिया फाइनल 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में UAE को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई थी। 

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ को जाने नहीं देना चाहते रोहित शर्मा, अमेरिका में खुलेआम बोल दी दिल की बात

Updated 16:30 IST, June 5th 2024