Published 07:22 IST, July 3rd 2024
Team India: बारबाडोस में लॉकडाउन जैसे हालात, भारत कब और कैसे आएंगे वर्ल्ड चैंपियन? पूरी जानकारी
Team India Return From Barbados: बारबाडोस के तूफान में फंसी टीम इंडिया को निकालने के लिए BCCI पूरी कोशिश कर रही है।
Team India Return From Barbados: टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया का पूरा देश इंतजार कर रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का स्वागत करने के लिए फैंस बेकरार हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए लगातार इंतजार करना पड़ रहा है। वर्ल्ड चैंपियन फिलहाल बारबाडोस में है जहां तूफान के कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
बारबाडोस के तूफान में फंसी टीम इंडिया को निकालने के लिए BCCI पूरी कोशिश कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से वर्ल्ड चैंपियन को भारत लाएगी। हालांकि, बारबाडोस के एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू होने के बाद ही ऐसा हो पाएगा। पहले ये खबर मिली थी कि टीम इंडिया बुधवार को रात करीब 8 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगी, लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार उन्हें आने में देरी हो सकती है।
दिल्ली कब पहुंचेगी टीम इंडिया?
सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली है कि बारबाडोस में टीम इंडिया की फ्लाइट में देरी हुई है जिसके चलते अब वो गुरुवार को सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम 4 जुलाई को स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से सुबह 4-5 बजे के करीब दिल्ली पहुंच सकती है। उनके भारत पहुंचने के बाद आगे के प्लान के बारे में पता चलेगा।
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी और 13 वर्ष के बाद विश्व कप पर कब्जा जमाया। वनडे और टी20 को मिलाकर भारत अब तक 4 वर्ल्ड कप जीत चुका है।
Updated 07:22 IST, July 3rd 2024