पब्लिश्ड 16:24 IST, June 10th 2024
भारत तो जीत गया, लेकिन मैच के बाद फंस गए बुमराह; करना पड़ा पत्नी के सवालों का सामना, VIDEO
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह को पत्नी के सवालों का सामना करना पड़ा। पूरा मामला क्या है, इस रिपोर्ट में जानिए।
T20 World Cup 2024: भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारत हारता हुआ मैच जीता है और भारतीय टीम (Indian Team) को हारी बाजी जिताने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं।
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच खेला गया। बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारत ने तो ये लो स्कोरिंग मैच जीत लिया, लेकिन बुमराह फंस गए। दरअसल उन्हें मैच के बाद पत्नी के सवालों का सामना करना पड़ा। क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं।
मैच के बाद बुमराह को करना पड़ा पत्नी का सामना
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह को पत्नी संजना गणेशन के सवालों का सामना इसलिए करना पड़ा, क्योंकि उनकी पत्नी ICC प्रेजेंटर हैं और T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंची हुईं हैं। दरअसल भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद संजना गणेशन ने अपने पति जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लिया, जो भारत की जीत के हीरो और 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे।
संजना ने बुमराह से की बातचीत
मैच खत्म होने का बाद संजना गणेशन से जसप्रीत बुमराह के साथ भारत की जीत पर बात की। संजना ने बुमराह से विकेट के बारे में पूछा और बुमराह ने बताया कि आज के विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं था। दोनों के बीच प्रोफेशनल बातचीत अंत में पर्सनल तक आ ही गई, क्योंकि दोनों पति-पत्नी जो ठहरे। दरअसल संजना ने अंत में बुमराह से पूछा कि वो डिनर में क्या पसंद करेंगे। बुमराह ने कहा वो उन्हें 30 मिनट में मिलेंगे।
अपडेटेड 16:30 IST, June 10th 2024