sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:09 IST, June 28th 2024

VIDEO: रोहित के मुंहतोड़ जवाब से तिलमिला उठे इंजमाम, PAK चैनल पर बोले- मैंने तो अंपायर को…

बॉल टेंपरिंग के मुद्दे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मुंहतोड़ जवाब के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक हिल गए हैं और उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
inzmam ul haq reaction on rohit shama statement about reverse swing controversy
रोहित शर्मा के मुंहतोड़ जवाब से तिलमिला उठे इंजमाम उल हक | Image: ICC/PCB
Advertisement

T20 World Cup 2024: भारत (India) से जलन, आलोचना और जानबूझकर विवाद खड़ा करना पाकिस्तान (Pakistan) की पुरानी फितरत रही है। जिस तरह कुत्ते की दुम सीधी नहीं होती, उसी तरह पाकिस्तान (Pakistan) भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता।

पाकिस्तान की अपनी टीम तो T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गई है, लेकिन उसका विवाद से नाता खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान का 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में बुरा हश्र हुआ है, जिसके चलते उसकी पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है और पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने एजेंडे पर काम करने लगे हैं। भारत को बदनाम करने की नापाक हरकतें की जा रही हैं। यहां हम बात पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzmam Ul Haq) की कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में भारत पर बॉल टेंपरिंग (Ball Tempering) का आरोप लगाया था, लेकिन उनकी इस करतूत पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी क्लास लगाई थी। रोहित ने ऐसा सबक सिखाया कि इंजमाम के होश ठिकाने आ गए हैं। 

अब अंपायर का देने लगे हवाला

दरअसल हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल इंजमाम-उल-हक (Inzmam Ul Haq) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी पर सवाल उठाए थे। इंजमाम ने एक पाकिस्तानी चैनल पर डिबेट के दौरान अर्शदीप की बॉलिंग पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने अर्शदीप की रिवर्स स्विंग बॉलिंग पर सवाल उठाते हुए बॉल टेंपरिंग यानि गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन अब इंजमाम ने अंपायर का हवाला दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने अंपायर को सलाह दी थी। 

रोहित ने दिया करारा जवाब

दरअसल रोहित से कुछ दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंजमाम के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। रोहित ने इंजमाम को करारा जवाब दिया था। रोहित ने कहा था- 

अब इसका क्या जवाब दूं। अगर आप इतनी गर्म परिस्थितियों में खेल रहे हैं और विकेट इतने सूखे हैं तो गेंद अपने आप रिवर्स होगी। गेंद सभी टीमों के लिए रिवर्स हो रही है। सिर्फ हमारे लिए नहीं। आप जानते हैं, कभी-कभी थोड़ा दिमाग खोलना भी जरूरी होता है। आपको ये समझना होगा कि हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं।

रोहित के इंजमाम को मुंहतोड़ जवाब का VIDEO

इंजमाम ने क्या कहा था? 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मैच के दौरान अर्शदीप की रिवर्स स्विंग गेंदबाजी पर इंजमाम उल हक ने कहा था- 

अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय रिवर्स स्विंग हो रहा था। नए बॉल के साथ ये बहुत जल्दी है। इसका मतलब है कि बॉल 12वें, 13वें ओवर में बन गई थी जो रिवर्स के काबिल हो गई थी, क्योंकि वो जब 15वां ओवर करने आए तो बॉल रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए। अगर अर्शदीप 15वें ओवर में आकर रिवर्स करा रहे हैं तो उसका मतलब है कि वाकई बॉल पर कुछ काम हो रखा है। 

इंजमाम के विवादित बयान का VIDEO

बता दें कि रोहित की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है और अब खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे फाइनल खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- 'साल के 70 लाख कमाता हूं...', भारत-इंग्लैंड मैच के रोमांच में डूबे पिता ने कहा- मैच के बाद…

17:09 IST, June 28th 2024