sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:15 IST, October 14th 2024

हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन ली थी जीत, लेकिन कर बैठीं ये गलती और भारत हार गया मैच

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से मैच छीन लिया था, लेकिन उनकी एक गलती की वजह से भारत जीतता-जीतता हार गया।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
India lost match it had won against Australia due to this mistake of Harmanpreet kaur
हरमनप्रीत की इस गलती से जीतता-जीतता हारा भारत | Image: ICC

Cricket News: एक ही साल में दो वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने की भारत (India) की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) काफी निराश हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं मौजूदा महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup ) की, जिसमें भारत (India) की हालत इस समय काफी नाजुक है। 

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद भारत (India) को काफी नुकसान हुआ है और अब उसकी किस्मत उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Pakistan ) के हाथ में है। वो कैसे ये बताएंगे, लेकिन पहले बात करते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W v AUS W) के बीच खेले गए मैच की। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W v AUS W) के बीच रविवार, 13 अक्टूबर को शारजाह में 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) का बेहद महत्वपूर्ण मैच खेला गया। कांटे के इस मुकाबले में भारत को 9 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी, हालांकि एक वक्त पर ये मैच भारत के कब्जे में आ गया था।

'करो या मरो' मैच में मंधाना फ्लॉप रहीं

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 20 ओवर में 152 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही। दबाव की वजह से उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) जल्दी आउट हो गईं। शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक रुख दिखाया, लेकिन तेज खेलने के चक्कर में दोनों विकेट गंवा बैठीं। फिर सारा दारोमदार कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर आ गया। हरमनप्रीत (Harmanpreet) सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाया और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के जबड़े से मैच छीन लिया था।

हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने शानदार बल्लेबाजी से मुश्किल लग रहे टारगेट को आसान बना दिया था। भारत (India) को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 14 रन चाहिए थे और यहां मैच पूरी तरह भारत के कब्जे में था, क्योंकि हरमनप्रीत (Harmanpreet) अर्धशतक बनाकर क्रीज पर थीं, लेकिन हरमनप्रीत (Harmanpreet) से एक गलती हो गई और भारत मैच हार गया। 

हरमनप्रीत की इस गलती से हारा भारत

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की घातक तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड के हाथ में गेंद थी। हरमनप्रीत (Harmanpreet) स्ट्राइक पर थीं और भारत को 14 रन चाहिए। यहां से भारत की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने पहली ही गेंद पर 1 रन ले लिया और दूसरे छोर पर चलीं गईं। फिर दूसरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर के पास स्ट्राइक थी और वो आउट हो गईं। 

तीसरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी रन आउट हो गईं, लेकिन स्ट्राइक बदल गई थी, इसलिए चौथी गेंद पर हरमनप्रीत (Harmanpreet)  के पास स्ट्राइक थी, लेकिन वो सिर्फ 1 रन ले पाईं। अब स्ट्राइक पर नई बल्लेबाज श्रेयंका पाटिल थीं और भारत को 2 गेंदों पर 12 रन यानि 2 छक्के चाहिए थे। पांचवीं गेंद वाइड बॉल थी, लेकिन इस पर श्रेयंका रन आउट हो गईं। फिर पांचवीं गेंद हुई और इस पर राधा यादव LBW आउट हो गईं और भारत मैच हार गया। 20वें ओवर में 4 विकेट आए। हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने स्ट्राइक बदलकर गलती की, जो टीम को बहुत महंगी पड़ी। हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) मजबूर होकर दूसरे छोर से भारत को हारता हुआ देखती रहीं, लेकिन कुछ नहीं कर पाईं और भारत जीतता-जीतता हार गया। 

ये भी पढ़ें- सिर पर टोपी, हाथ में डंडा... पुलिस की वर्दी में DSP मोहम्मद सिराज का पहला लुक आया सामने; PHOTO

अपडेटेड 16:36 IST, October 14th 2024