पब्लिश्ड 21:09 IST, June 25th 2024
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, IND-AFG ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड! रोहित के लिए राशिद का स्पेशल पोस्ट
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे सेमीफाइनल से बाहर तो ढकेल ही दिया था, बाकी काम अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पूरा कर दिया।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में स्वैग से एंट्री ली। इंडिया के साथ अफगानिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ते हुए इतिहास रचा और साथ ही साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया के अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम ने भी एंट्री ली है। 27 जून को भारत और इंग्लैंड के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम ने आज बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया। इसी के साथ राशिद खान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया।
राशिद का रोहित के नाम स्पेशल पोस्ट
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे सेमीफाइनल से बाहर तो ढकेल ही दिया था, बाकी काम अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पूरा कर दिया। अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई और इस तरह से राशिद खान और रोहित शर्मा की टीम ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को बाहर निकाल दिया।
सेमीफाइनल में एंट्री के साथ ही राशिद खान ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, 'बंबई से आया मेरा दोस्त!' और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ ना छोड़ेंगे।’ गौरतलब है भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी दोस्ती है। इसके अलावा बीसीसीआई ने भी अफगानिस्तान क्रिकेट की काफी मदद की है।
भारत-अफगानिस्तान ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था। जिससे रोहित शर्मा और सारे क्रिकेट फैन को बहुत बड़ा झटका लगा था। उस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को भी मात दी थी। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों ही टीमों ने अपना बदला चुकता किया।
अपडेटेड 21:09 IST, June 25th 2024