sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:21 IST, June 26th 2024

मैदान पर ड्रामा करना गुलबदीन पर पड़ेगा भारी! बैन होने का खतरा, जानें ICC का नियम

बांग्लादेश के खिलाफ स्लिप में फील्डिंग कर रहे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब अचानक से मैदान पर गिर गए। उन्हें मैदान पर गिरता देख हर कोई हैरान रह गया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
AFG vs BAN: Gulbadin Naib's cramp creates big controversy
AFG vs BAN: Gulbadin Naib's cramp creates big controversy | Image: Sky Sports

Gulbadin Naib Injury Drama: टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश 8 रन से DLS मेथड से जरिए हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अफगानिस्तान की जीत से न सिर्फ बांग्लादेश के खिलाड़ियों का दिल दुखा बल्कि ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने का सपना भी चकनाचूर हो गया।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले में काफी कुछ देखने को मिला। बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने कुछ ऐसा किया जिसपर हर ओर चर्चाएं हो रही हैं।

गुलबदीन नईब अचानक से फील्ड में गिर गए

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में स्लिप में फील्डिंग कर रहे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब अचानक से मैदान पर गिर गए। उन्हें मैदान पर गिरता देख हर कोई हैरान रह गया।  ऐसा लगा, जैसे उन्हें असहनीय दर्द हो रहा था। इसके बाद नवीन उल हक और सपोर्ट स्टाफ की मदद से वह ग्राउंड से बाहर चले गए। उनकी जगह सब्स्टीट्यूट के तौर पर नजीबुल्लाह जादरान फील्डिंग करने के लिए आए।

चोट लगने के बाद की गेंदबाजी

जैसे ही गुलबदीन नईब ग्राउंड से बाहर गए। बारिश आ गई और बारिश की वजह से मैच को एक ओवर कम कर दिया गया। फिर बांग्लादेश की टीम को जीतने के लिए 19 ओवर में 114 रनों का टारगेट मिला। लेकिन गुलबदीन के ग्राउंड से बाहर जाने की वजह से कप्तान राशिद खान खुश नहीं दिखाई दिए। खास बात ये रही है कि फिर 13वें ओवर में ही गुलबदीन नईब ग्राउंड पर वापस आ गए और उन्होंने 15वां ओवर भी किया। इस ओवर में उन्होंने तंजीम हसन का विकेट हासिल किया। इससे उनकी चोट पर सभी ने सवाल उठाए।

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल

गुलबदीन के गिरने से पहले कोच ट्रॉट को अपने प्लेयर्स को खेल की गति धीमी करने का इशारा करते हुए देखा गया, क्योंकि बारिश के कारण उस वक्त उनकी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से आगे चल रही थी। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच रद्द भी होता तो अफगानिस्तान की टीम 2 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच जाती। मैच में मिली जीत के बाद नवीन उल हक के साथ गुलबदीन नईब को दौड़ते हुए देखा गया। गुलबदीन की इस हरकत को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।

क्या कहता है ICC का नियम?

अफगानिस्तान की टीम भले ही ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हो लेकिन उसे गुलबदीन नईब का ये ड्रामा बहुत भारी पड़ सकता है। क्रिकेट में बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दौरान किसी भी तरह से अगर समय की बर्बादी की जाती है तो उसे दंडनीय अपराध माना जाता है। ऐसे में अगर ICC इस केस का रिव्यू करता है और गुलबदीन नईब दोषी पाए जाते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। ICC के नियमों के मुताबिक किसी भी फील्डर की ओर से मैच में समय की बर्बादी की जाती है तो मैच के दौरान अंपायर गेंदबाज या कप्तान पर एक्शन ले सकते हैं।

ICC अगर गुलबदीन नईब को दोषी पाता है तो उन पर या पूरी टीम पर एक्शन ले सकता है। खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती के अलावा ICC गुलबदीन नईब को 1 मैच के लिए प्रतिबंधित भी कर सकती है। अगर गुलबदीन पर 1 मैच का प्रतिबंध लगा तो अफगानिस्तान को ये बहुत भारी पड़ेगा। गुलबदीन ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही 81 रन भी बनाए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान को ये गलती बहुत नुकसान पहुंचा सकती है।

अपडेटेड 17:35 IST, June 26th 2024