पब्लिश्ड 21:40 IST, June 2nd 2024
Gautam Gambhir को एक बच्चे ने कर दिया मजबूर, Team India का हेड कोच बनने को लेकर बुलवाया सच; VIDEO
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आखिरकार टीम इंडिया के हेड कोच बनने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्हें एक बच्चे ने सच बोलने पर मजबूर किया है।
Indian Cricket Team: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भी इस वक्त अमेरिका में है, क्योंकि 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में उसके ग्रुप स्टेज के सारे मैच यहीं पर होने हैं। इधर टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है तो उधर क्रिकेट गलियारों में टीम इंडिया के हेड कोच (Team India Head Coach) को लेकर चर्चा गर्म है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल इस T20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। इसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसकी डेडलाइन खत्म हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI को ढेरों आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लग रहे हैं, हालांकि गंभीर लगातार इस टॉपिक पर मीडिया और सोशल मीडिया से बचते रहे, लेकिन आखिरकार अब उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
गंभीर ने बच्चे के आगे किया सरेंडर
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बच्चे के आगे मजबूर हो गए। गंभीर (Gambhir) से जो काम कोई नहीं करवा सका, वो एक बच्चे ने करवा दिया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के Team India के हेड कोच बनने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, लेकिन अब इस बच्चे ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से सच बुलवाया है। सोशल मीडिया पर गंभीर (Gambhir) का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल गंभीर (Gambhir) इस वक्त अबू धाबी में हैं। उन्होंने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस दौरान एक बच्चे ने उनसे Team India के हेड कोच बनने को लेकर सवाल पूछ लिया, जिसे गंभीर नहीं टाल पाए।
दरअसल गंभीर अबू धाबी के मेडियोर अस्पताल में युवा खेल प्रेमियों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक बच्चे ने गंभीर से पूछा-
आप भारतीय क्रिकेट टीम का बनना चाहते हैं। आप अपने एक्सपीरियंस के साथ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की मदद कैसे कर सकते हो।
इसके जवाब में गंभीर ने कहा-
मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप दुनिया भर में 140 करोड़ भारतीयों और उससे भी अधिक भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो ये उससे बड़ा कैसे हो सकता है? ये मैं नहीं हूं जो भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेगा, ये 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे। अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात है निडर होना।
बता दें कि जब से गंभीर (Gambhir) के नाम की चर्चा शुरू हुई है, वो लगातार मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं, हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी थी। हर कोई जानना चाहता था कि क्या गंभीर वाकई टीम इंडिया का हेड कोच (Team India Head Coach) बनेंगे और अब गंभीर ने इस पर खुल कर बात करके सारी अफवाहों को दूर कर दिया है और अब लगता है कि शायद गंभीर ही टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। बाकी आगे क्या होता है, ये देखना दिलचस्प होगा।
गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 खिताब जीता है।
अपडेटेड 22:03 IST, June 2nd 2024