sb.scorecardresearch

Published 19:58 IST, May 30th 2024

T20 World Cup को लेकर पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन खिलाड़ियों का रहेगा दबदबा

T20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब बस चंद दिन बचे हैं। इससे पहले पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Ricky Ponting Big Prediction About T20 World Cup 2024
T20 वर्ल्ड कप को लेकर पोंटिंग की भविष्यवाणी | Image: ICC

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2024 T20 को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। पोंटिंग ने उन खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग को लगता है कि 1 जून से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का गेंदबाजों में और ट्रेविस हेड (Travis Head) का बल्लेबाजी में दबदबा रहेगा, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था।

बता दें कि IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे, हालांकि 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए IPL का 17वां सीजन खराब रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 567 रन बनाए।

T20 वर्ल्ड कप को लेकर पोंटिंग ने क्या कहा? 

पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा- 

टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा। मुझे लगता है कि वो बेहतरीन गेंदबाज हैं और कई सालों से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने IPL में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वो नई गेंद को स्विंग कर सकते हैं, सीम अप कर सकते हैं, लेकिन IPL के अंत में बुमराह का इकोनॉमी रेट 7 रन प्रति ओवर से कम था। 

'मुश्किल ओवर डालते हैं बुमराह'

IPL में दिल्ली कैपिटल्स को कोचिंग देने वाले पोंटिंग ने कहा- 

बुमराह विकेट लेते हैं। वो काफी मुश्किल ओवर भी डालते हैं। जब आप T20 में इस तरह के मुश्किल ओवर डालते हो तो इससे आपको काफी विकेट चटकाने का भी मौका मिलता है, इसलिए मेरी पसंद वही होंगे। 

पोंटिंग ने बल्लेबाजी में अपने हमवतन ट्रेविस हेड को चुना है। हेड हालांकि IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर रहे, लेकिन उन्होंने सभी को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। IPL 2024 में ज्यादातर समय में उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा और उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। पोंटिंग ने कहा- 

सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी के लिए मेरी भविष्यवाणी ट्रेविस हेड के लिए होगी। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले दो सालों में जितना भी सफेद गेंद और लाल गेंद का क्रिकेट खेला है, वो उच्च स्तर के रहे हैं। मुझे लगता है कि वो इस समय काफी साहसिक क्रिकेट खेल रहे हैं। 

बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद हेड IPL 2024 के आखिरी 4 मुकाबलों में तीन बार शून्य पर आउट हुए। पोंटिंग ने इस पर कहा कि उनका IPL में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को काफी मैचों में जीत दिलाई।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप में 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 9 जून को उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 

ये भी पढ़ें- क्या है 'लोन वुल्फ अटैक'? जिससे भारत-पाकिस्तान के T20 World Cup मैच पर मंडराए दहशत के बादल

Updated 20:07 IST, May 30th 2024