sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:12 IST, July 4th 2024

BREAKING:मोदी के हाथ में ट्रॉफी, बगल में रोहित-द्रविड़; टीम इंडिया से मुलाकात की पहली तस्वीर- VIDEO

विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ PM आवास में मुलाकात की पहली तस्वीर सामने आई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi With Team India
टीम इंडिया के साथ PM मोदी | Image: ANI

T20 World Cup जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भारत लौट आई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली विश्व विजेता टीम इंडिया (Team India) आज सुबह स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंची। राजधानी में पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने पहुंची। 

PM आवास में प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात की पहली तस्वीर सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI ने PM मोदी और टीम इंडिया के बीच PM आवास पर हुई इस खास मुलाकात का वीडियो शेयर किया है।

डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे PM मोदी ने विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और फिर उनसे बातचीत की। PM मोदी ने इस दौरान वर्ल्ड कप ट्रॉफी तो उठाई ही, साथ ही खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक भी किया, जो आप वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ PM मोदी के अगल-बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने PM मोदी के साथ अपने विचार साझा किए। 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की है। पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वो ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम इंडिया से मिले थे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था, क्योंकि भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, लेकिन इस बार भारत झंडे गाड़ कर आया है और वर्ल्ड चैंपियन बनकर आया है। 

आपको बता दें कि टीम इंडिया आज सुबह स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और फिर PM हाउस आई और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। अब टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड के लिए मुंबई रवाना हो गई है। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: PM मोदी के बाद इस CM से मिलेगी रोहित की टोली, विधानसभा में होगी मुलाकात

अपडेटेड 13:32 IST, July 4th 2024