sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:32 IST, June 1st 2024

दुनिया के सबसे गरीब वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को संजीवनी देगा T20 World Cup, होगी छप्पर फाड़ कमाई

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के 2024 T20 वर्ल्ड कप से मालामाल होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट वेस्टइंडीज छप्पर फाड़ कमाई कर सकता है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Cricket West Indies likely to get a financial boost of 200cr from 2024 T20 World Cup
2024 T20 वर्ल्ड कप से मालामाल होगा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड | Image: ICC/CWI
Advertisement

T20 World Cup 2024: ये साल क्रिकेट के लिहाज से बहुत अहम है। दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग IPL के बाद अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होने वाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की, जिसकी मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका (America) को मिली है। 

अमेरिका के लिए ये पहली बार है, लेकिन वेस्टइंडीज दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, जो उसके लिए संजीवनी की तरह है। दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) दुनिया का सबसे गरीब क्रिकेट बोर्ड है। ऐसे में 2024 T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी उसे आर्थिक रूप से बूस्टर डोज दे सकती है। क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट से क्रिकेट वेस्टइंडीज को छप्पर फाड़ कमाई होने की उम्मीद है।

CWI को T20 वर्ल्ड कप से कितनी कमाई होगी? 

बता दें कि ICC का फुल मेंबर देश होने के नाते वेस्टइंडीज (West Indies) को इस बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी मिली है, जबकि अमेरिका को देश में क्रिकेट के प्रोत्साहन के मकसद से होस्ट बनाया गया है। दोनों देश मिलकर 55 T20 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेंगे। कुछ मैच अमेरिका तो कुछ कैरेबियाई में होंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर T20 वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज के मालामाल होने की चर्चा हो रही है।

200 करोड़ की कमाई करेगा क्रिकेट वेस्टइंडीज 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट वेस्टइंडीज को 2024 T20 World Cup से करीब 200 करोड़ रुपए की कमाई होगी। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टीम भारत के सभी ग्रुप मैच अमेरिका होने हैं, लेकिन सुपर 8 और नॉकआउट चरण वेस्टइंडीज में होगा। भारत के सुपर 8 और फिर नॉकआउट में पहुंचने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज मैचों के टिकटों की बिक्री और अन्य संसाधनों से मालामाल हो सकता है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: अमेरिका के बाद इंग्लैंड में भारत-पाक महासंग्राम, युवराज-रैना जैसे दिग्गज दिखाएंगे दम
 

17:25 IST, June 1st 2024