पब्लिश्ड 19:11 IST, June 18th 2024
T20 World Cup के बीच डेविड वॉर्नर ने क्यों कहा? 'मैं अब इसे और झेलने वाला नहीं हूं'
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने संन्यास पर बात की है।
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि वो वेस्टइंडीज में हो रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद संन्यास ले लेंगे। उन्हें उम्मीद है कि वास्तविक क्रिकेट प्रेमी उन्हें ऐसे खिलाड़ी के रूप में देखेंगे, जिसने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खेल को बदलने की कोशिश की, जबकि वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे आलोचनाओं से जूझना पड़ा।
इस साल की शुरुआत में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले वॉर्नर अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) में चल रहे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 37 साल के वॉर्नर को 2018 के ‘सैंडपेपर गेट’ प्रकरण में शामिल होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए प्रतिबंधित किया था, लेकिन नेशनल टीम में वापसी के बाद से उन्हें काफी सफलता मिली।
वापसी पर बोले डेविड वॉर्नर
वार्नर ने एंटीगुआ में बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सुपर 8 मुकाबले से पहले एक अमेरिकी मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा-
वापसी करते हुए 2018 से मैं शायद अकेला ऐसा खिलाड़ी रहा हूं, जिसने बहुत आलोचना झेली है। जब मैं वापस आया तो मेरे लिए चीजें आसान नहीं थी और मुझे यह पता था। मैंने अपने करियर में काफी कुछ झेला है। मैं शायद अकेला ऐसा खिलाड़ी रहा हूं, जिसने बहुत आलोचना झेली है, चाहे वो लोग हों जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) को पसंद नहीं करते या मुझे पसंद नहीं करते।
वॉर्नर का क्रिकेट करियर
वार्नर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 49 शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 19000 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने कहा-
मैं हमेशा से ही ऐसा व्यक्ति रहा हूं, जिसने इसका सामना किया है। मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मैंने बहुत से लोगों से बहुत दबाव कम किया है और मुझे लगता है कि मैं इसे झेलने में सक्षम रहा हूं, लेकिन कोई केवल इतना ही झेल सकता है। मुझे ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि मैं अब इसे झेलने वाला नहीं हूं।
वार्नर ने हालांकि इस तथ्य को स्वीकार किया कि उनका नाम हमेशा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान केपटाउन के न्यूलैंड्स में ‘सैंडपेपर गेट’ प्रकरण से जुड़ा रहेगा।
ये भी पढ़ें- 'जब बात मेरे मां-बाप पर आएगी तो छोड़ूगां नहीं', फैन से मारपीट वाले VIDEO पर बोले PAK बॉलर हारिस रऊफ
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 19:29 IST, June 18th 2024