Published 22:24 IST, June 9th 2024
IND बनाम PAK T20 WC मैच से आई बड़ी खबर, इमरान खान का मैसेज लेकर नासाउ काउंटी के ऊपर से गुजरा प्लेन
भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप मैच से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नासाउ काउंटी क्षेत्र जहां ये मैच खेला जा रहा है, वहां एक प्लेन दिखाई दिया है।
T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक प्लेन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को लेकर एक मैसेज लेकर नासाउ काउंटी (Nassau County) एरिया के ऊपर से निकला है, जहां भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ये मैच खेला जा रहा है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर स्टेडियम के आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पूरे न्यूयॉर्क में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। इसके बावजूद नासाउ काउंटी के एयर स्पेस में ये एयरक्राफ्ट दिखाई दिया है।
'इमरान खान को छोड़ो' संदेश
नासाउ काउंटी एरिया में दिखाई दिए ये एयरक्राफ्ट 'इमरान खान को छोड़ो' संदेश देकर निकला। बता दें कि इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जो इस वक्त जेल में हैं। उन पर कई मामले चल रहे हैं।
भारत-पाक मैच में हमले का खतरा
बता दें कि कुछ दिनों पहले भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले का खतरा बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन ISIS-K ने मैच के दौरान 'लोन वुल्फ' अटैक की धमकी दी थी। ISIS की इस नापाक इरादों को ध्यान में रखते हुए न्यू यॉर्क प्रशासन ने मैच को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: विराट कोहली खेल रहे थे फुटबॉल, मैदान पर अचानक दिखा पुराना दोस्त तो सब छोड़ दिया; VIDEO
Updated 22:39 IST, June 9th 2024