sb.scorecardresearch

Published 19:05 IST, December 10th 2024

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में बंगाल के शमी पर रहेंगी नजरें

टखने की सर्जरी से उबरने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनके सामने बंगाल के लिए एक और प्रभावी प्रदर्शन के साथ अपनी फिटनेस से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की चुनौती होगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Mohammed Shami
Mohammed Shami | Image: JioCinema

Mohammed Shami Fitness Update: टखने की सर्जरी से उबरने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुधवार को जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनके सामने बंगाल के लिए एक और प्रभावी प्रदर्शन के साथ अपनी फिटनेस से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की चुनौती होगी।

 बंगाल ने सोमवार को शमी के हरफनमौला खेल से चंडीगढ़ पर तीन रन की रोमांचक जीत से अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की। शमी ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में नाबाद 32 रन बनाने के बाद चार ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की। उन्होंने इस दौरान 13 डॉट गेंदें डाली और अच्छी गति से गेंदबाजी की।

 चोट से वापसी के बाद शमी ने एक रणजी और आठ टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 64 ओवर की गेंदबाजी में 16 विकेट लिये हैं। बड़ौदा की टीम इस सत्र मे शानदार लय में है। कृणाल पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने अपने पिछले मैच में सिक्किम के खिलाफ पांच विकेट पर 349 रन बनाये थे। यह टी20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड है।

टीम ने इस मैच में 37 छक्के जड़ने का भी रिकॉर्ड बनाया था। कृणाल पंड्या की अगुवाई में टीम की गेंदबाजी भी अब तक शानदार रही है। इस स्थल पर दिन के दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश के सामने दिल्ली की चुनौती होगी। रिंकू सिंह और विपराज निगम ने पिछले मैच में तीन ओवर में 48 रन की साझेदारी कर आंध्र के खिलाफ उत्तर प्रदेश को चार विकेट से जीत दिलाई थी। उत्तर प्रदेश को इन दोनों के अलावा अन्य खिलाड़ियों से भी प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दिल्ली ने ग्रुप चरण में सात मैचों में छह जीत के साथ अंतिम आठ का टिकट कटाया। प्रियांश आर्या एक शतक और एक अर्धशतक के साथ सत्र में 252 रन बना चुके हैं। यश ढुल (185), हिम्मत सिंह (179) और आयुष बडोनी (102) अंतिम आठ मुकाबले में बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। अलूर में खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैचों में मध्यप्रदेश के सामने सौराष्ट्र जबकि मुंबई के सामने विदर्भ की चुनौती होगी।

मुंबई ने नॉकआउट चरण के लिए हरफनमौला शम्स मुलानी को टीम में शामिल नहीं किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार लय में है। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट और 69.50 की औसत से 278 रन बनाये है जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। सौराष्ट्र और मध्यप्रदेश के मैच में भारतीय खिलाड़ी रजत पाटीदार और आईपीएल नीलामी में  23.75 करोड़ रुपये की बोली हासिल करने वाले वेंकटेश अय्यर पर नजरें होगी। मध्यप्रदेश के कप्तान पाटीदार 253 रन के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है ।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा से अंदरुनी कलह की वजह से मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में नहीं मिल रही एंट्री? जानिए सच्चाई

Updated 19:05 IST, December 10th 2024