Published 18:28 IST, December 12th 2024
4,6,6,6... 30 लाख के खिलाड़ी ने IPL 2025 से पहले क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी, इस टीम के लिए खुशखबरी
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में सिर्फ 12 बॉल में ताबड़तोड़ 36 रन की पारी खेली।
SMAT 2024: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने जब 30 लाख में मुंबई के इस खिलाड़ी को खरीदा होगा तो उनको शायद ही इस बात का अंदाजा होगी कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में उनकी टीम की किस्मत बदल सकता है। 30 लाख की बेस प्राइज में पंजाब किंग्स ने मुंबई के 21 साल के सूर्यांश शेडगे को अपनी टीम के साथ जोड़ा था।
सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर सुर्खियां बटोरी। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में सिर्फ 12 बॉल में ताबड़तोड़ 36 रन ठोककर ये बात साफ कर दी कि उन्हें हल्के में लेने की गलती बिल्कुल न की जाए।
सूर्यांश शेडगे ने मचाया बवाल
मुंबई और विदर्भ के बीच कर्नाटक के अलूर में खेले गए मैच में मुंबई को 222 रनों की चुनौती मिली। मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे।
12 गेंदों पर जड़े 36 रन
इसके बाद शिवम दुबे ने 22 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए और उनके साथ धमाका करने की जिम्मेदारी उठाई 21 साल के सूर्यांश शेडगे ने। उन्होंने 12 बॉल में 1 चौका और 4 छक्के जड़कर नाबाद 36 रन ठोके और अपनी टीम को 4 बॉल रहते ही विजेता बनाकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
गेंद से भी सूर्यांश ने दिखाया दम
बल्ले के साथ-साथ सूर्यांश ने गेंद से भी कमाल दिखाया। तीन ओवर के स्पेल में भले ही उन्होंने 36 रन खर्च किए, लेकिन दो विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। आंध्र प्रदेश के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में सूर्यांश ने इसी तरह से मुंबई की एक और धमाकेदार जीत की कहानी लिखी थी। सूर्यांश ने सिर्फ 8 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 30 रन ठोके थे। इस इनिंग के दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के जमाए थे।
पंजाब किंग्स के लिए बड़ी खुशबरी
आईपीएल 2025 से पहले सूर्यांश की ऐसी धमाकेदार पारियां पंजाब किंग्स मैनेजमेंट के लिए बड़ी खुशखबरी हो हैं। अगर मुंबई के 21 साल के युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में इसी तरह की धमाकेदार बल्लेबाजी की तो विरोधी टीम पर वे काफी भारी पड़ सकते हैं और पंजाब किंग्स के लिए ये बहुत किफायती सौदा हो सकता है।
Updated 18:28 IST, December 12th 2024