पब्लिश्ड 13:55 IST, November 17th 2024
नया क्रिकेटर आया है... रोहित शर्मा बने पिता तो तिलक ने ऐसा क्या कहा, सूर्या बोले- अरे रुलाएगा क्या
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने। रीतिका ने बेटे को जन्म दिया। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी।
Rohit Sharma Becomes Father: 15 नवंबर को भारतीय फैंस को दो बड़ी खुशखबरी मिली। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर टी20 में बुरी तरह धो दिया और इधर भारत में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने। रीतिका ने बेटे को जन्म दिया। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन खास अंदाज में रोहित शर्मा को बधाई देते नजर आ रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे टी20 मैच में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स बनाए। दोनों ने मिलकर 210 रनों की अद्भुत पार्ट्नर्शिप की। साउथ अफ्रीका को 3-1 से चित्त करने के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया जिसमें सूर्या दो शतकवीर तिलक और सैमसन का इंटरव्यू ले रहे हैं। इसी बातचीत में तीनों ने खास अंदाज में रोहित शर्मा को बधाई दी है।
रोहित शर्मा को खास अंदाज में बधाई
वीडियो में देख सकते हैं कि सूर्यकुमार यादव युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा से पूछ रहे हैं कि मैच के बाद हमें पता चला कि रोहित शर्मा को बेटा हुआ है, इसपर आप क्या कहेंगे? तिलक ने जवाब में कहा- ''रोहित भाई आपके लिए सच में बहुत खुश हूं, हम इस पल का इंतजार कर रहे थे। 1-2 दिन और लेट होता तो मैं आपके पास होता, मैं जल्द आ रहा हूं। तिलक वर्मा की बातें सुनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'ये लड़का तो भावुक कर रहा है, अरे रुलाएगा क्या।''
'नया क्रिकेटर आया है...'
रोहित शर्मा को दूसरी बार पिता बनने की शुभकामनाएं देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि नया क्रिकेटर आ गया है, हम लोगों को अभी रेड्डी होना पड़ेगा। एक छोटा साइड आर्म और छोटे-छोटे पैड वगैरह लेने होंगे।
सूर्या की कप्तानी में जीत की हैट्रिक
बता दें कि साल 2024 में भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छुआ है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। उसके बाद सूर्या को कप्तानी का जिम्मा मिला और उन्होंने पहले श्रीलंका, फिर बांग्लादेश और अब साउथ अफ्रीका को सीरीज हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी। भारत ने इस साल अब तक 92 प्रतिशत टी20 मैचों में जीत हासिल की है जो एक रिकॉर्ड है।
इसे भी पढ़ें: ICC ने बना लिया पूरा प्लान, भारत आने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी, तारीख का भी हो गया ऐलान; पूरी जानकारी
अपडेटेड 13:55 IST, November 17th 2024