Published 09:19 IST, November 16th 2024
शतक जड़कर ड्रेसिंग रूम पहुंचे तिलक तो सूर्या ने दोनों हाथ जोड़कर किया प्रणाम, फिर जो हुआ... VIDEO
IND vs SA T20 Video: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में 120 रनों की नाबाद पारी खेलकर जब तिलक वर्मा डगआउट पहुंचे तो सूर्या ने उन्हें प्रणाम किया।
India vs South Africa 4th T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बल्ले से धमाका किया। दूसरे मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) ने उन्हें नंबर-3 पर भेजने के फैसला किया और तिलक ने इस मौके को दोनों हाथ से लपका। सेंचुरियन में शतक ठोकने के बाद तिलक वर्मा ने सूर्या को मैदान से फ्लाइंग किस दिया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। अब जोहान्सबर्ग में सेंचुरी जड़कर तिलक ने कप्तान के लिए जो किया उसके बारे में जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में 120 रनों की नाबाद पारी खेलकर जब तिलक वर्मा डगआउट पहुंचे तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उनके लिए तालियां बजा रहे थे। इसी दौरान तिलक की नजर सूर्या पर गई और वो उनके पास गए। इसके बाद जो मोमेंट देखने को मिला वो भारतीय फैंस का दिल जीत रहा है।
सूर्या ने किया तिलक को प्रणाम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो शतक जड़कर तिलक वर्मा ने इतिहास रच दिया। वो संजू सैमसन के बाद ये कारनामा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने। जब जोहान्सबर्ग में धमाकेदार सेंचुरी जड़कर तिलक वर्मा स्वैग के साथ ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब सूर्या ने तिलक को पप्रणाम किया तो तिलक ने भी उनके आगे दोनों हाथ जोड़ लिए। भारत-साउथ अफ्रीका चौथे टी20 मैच का ये लम्हा फैंस का दिल जीत रहा है।
तिलक-संजू की जोड़ी सुपरहिट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। संजू ने पहले और आखिरी टी20 में शतक जड़ा, जबकि तिलक वर्मा ने तीसरे और चौथे मुकाबले में सेंचुरी ठोकी। जोहान्सबर्ग में संजू-तिलक की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई और दोनों ने मिलकर 210 रनों की रिकॉर्डतोड़ पार्ट्नर्शिप की। टी20 इंटरनेशनल में ये भारत की तरफ से किसी विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी है।
तिलक वर्मा को मिला 'मैन ऑफ द सीरीज'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने 4 पारियों में 140 की औसत से 280 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.58 का रहा। तिलक ने इस शृंखला में 21 चौके और 20 छक्के जड़े। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।
इसे भी पढ़ें: 283 रन और 23 छक्के... तिलक-सैमसन ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, बनाया T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Updated 09:28 IST, November 16th 2024