sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:14 IST, October 6th 2024

हार्दिक पांड्या से छिनेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? सूर्यकुमार ने ठोका दावा, हिंट ने मचाई खलबली

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले सीरीज से पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Suryakumar Yadav interesting answer on mumbai indians captain
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव | Image: IPLT20.COM

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh ) के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला आज (रविवार) को ग्वालियर (Gwalior) के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फॉर्मेट में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) अपनी दूसरी सीरीज फतह करने को बेताब हैं। फैंस की नजर इस शृंखला के जरिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले होने वाले ऑक्शन पर भी टिकी है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर अपने-अपने फ्रेंचाईजियों को रिटेन करने पर मजबूर करना चाहेंगे।

आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) ने पिछले साल रोहित शर्मा की जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) को कप्तान बनाने का फैसला किया। ऐसी अफवाहें उड़ी कि चयनकर्ता हार्दिक को टीम इंडिया का टी20 कैप्टन बनाना चाहती है इसलिए MI ने भी उन्हें कप्तान नियुक्त किया। हालांकि, बाद में पता चला कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ही भारत की कप्तानी करते दिखे। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।

हार्दिक से छिनेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। सबको लगा कि हार्दिक पांड्या उनकी जगह कप्तानी करेंगे लेकिन चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी। इसके बाद से ही इस बात की चर्चा तेज है कि मुंबई इंडियंस अगले सीजन में सूर्या को कप्तान नियुक्त कर सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जब सूर्यकुमार यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।

आईपीएल में कप्तानी करेंगे सूर्या?

ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले जब सूर्यकुमार यादव से पत्रकार ने पूछा कि क्या आप आईपीएल में भी कप्तानी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि आपने तो गुगली डाल दी।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''मैं अपनी नई भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं रोहित भाई की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलता था तो जब भी मेरे से सुझाव मांगी जाती थी मैं साझा करता था। भारत के लिए भी अच्छा लग रहा है। मैंने श्रीलंका से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का नेतृत्व किया है। मैंने बाकी कप्तानों से सीखा है कि टीम को कैसे आगे ले जाना है। आगे देखते हैं क्या होता है, बाकी आपको पता तो चल ही जाएगा।''

भारत बनाम बांग्लादेश, ग्वालियर में पहला टी20

बता दें कि ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। यहां काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी मौजूद है। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टी20 रविवार, 6 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

इसे भी पढ़ें: अभिषेक के साथ संजू करेंगे ओपन, 2 का डेब्यू कन्फर्म! बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

अपडेटेड 09:14 IST, October 6th 2024