अपडेटेड 1 February 2025 at 18:18 IST
कोहली-रोहित के बाद सूर्या को भी लगी नजर, नहीं दिखा रहे बल्ले से चमक, हैरान कर देंगे ये आंकड़े
टीम इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली का हालिया क्रिकेट फॉर्म किसी से छुपा नहीं है। अब ऐसा लग रहा टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी यही हाल हो गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

SuryaKumar Yadav Form: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का हालिया क्रिकेट फॉर्म किसी से छुपा नहीं है। टेस्ट क्रिकेट से लेकर डोमेस्टिक क्रिकेट तक हर जगह इन दोनों का बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है। अब ऐसा लग रहा है टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी कोहली-रोहित वाला ही हाल हो गया है।
जून में जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था उसके बाद से रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दियाथा जिसके बाद जुलाई में सूर्यकुमार यादव को टीम का नया टी20 कैप्टन बनाया गया। लेकिन कप्तानी के बाद से ऐसा लग रहा सूर्या के बल्ले में जंग सा लग गया है। उनको भी रोहित-कोहली की तरह किसी की नजर लग गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप प्रदर्शन
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। जहां उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया जहां सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हो गए। इसके बाद चेन्नई में वे सिर्फ 12 रन ही बना पाए। राजकोट टी20 में सूर्या 14 रन बनाकर चलते बने और चौथे टी20 मुकाबले में खाता ही नहीं खोल पाए।
क्या कहते हैं सूर्यकुमार यादव के आंकड़े?
टी20 इंटरनेशनल में सूर्या की खराब फॉर्म सिर्फ इंग्लैंड सीरीज में नहीं है, बल्कि अगर उनकी पिछली 11 पारियां देखी जाएं तो उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। यह वाकई चिंता पैदा करने वाली है। टी20 इंटरनेशनल की पिछली 11 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 08, 29, 08, 75, 21, 04, 01, 00, 12, 14 और 0 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव की फअलॉप फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट और फैंस बस यही दुआ कर रहे होंगे कि कहीं उनका हाल भी विराट कोहली और रोहित शर्मा वाला न हो जाए।
Advertisement
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी दमदार
बता दें कि सूर्या ने अब तक अपने करियर में 81 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 39.33 की औसत और 167.70 के स्ट्राइक रेट से 2596 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी टी20 सीरीज गंवाई नहीं है पर यहां सूर्यकुमार की कप्तानी नहीं बल्कि उनके पर्सनल खेल की बात हो रही है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 February 2025 at 17:07 IST