पब्लिश्ड 21:02 IST, January 19th 2025
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी पाकिस्तान के धागे खोल देंगे, पाकिस्तान को सुरेश रैना की खुली चेतावनी
19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हो चुका है। इसी के साथ पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दे दी।
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड रिलीज हो चुका है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी गंवाने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहती है। इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दे डाली है।
सुरेश रैना ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भले 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था लेकिन उन्हें ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि भारत एक वर्ल्ड चैंपियन है और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली प्रेशर हैंडल करना जानते हैं।
सुरेश रैना ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी तो ये माना जा रहा है कि पाकिस्तान को घरेलू कंडीशंस का फायदा मिल सकता है। लेकिन दिग्गज सुरेश रैना की इस मामले में दूसरी राय है। उन्होंने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो में कहा कि, ‘पाकिस्तान ने भले ही 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती हो, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि भारत वर्ल्ड कप विनर है।’ आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
पाकिस्तान को दबाव झेलने की आदत नहीं
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ खेल चुके सुरेश रैना ने इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रैना ने कहा कि दोनों बड़े मौकों पर प्रेशर हैंडल करना जानते हैं। भारत के बाकी खिलाड़ी भी प्रेशर हैंडल कर सकते हैं। साथ ही रैना का मानना है कि Pakistan में प्रेशर झेलने की बिल्कुल आदत नहीं है।
रोहित विराट के बाद में क्या बोले रैना?
सुरेश रैना ने आगे बताया, ‘जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, प्रेशर पाकिस्तान पर होता है। हर भारतीय खिलाड़ी जानता है कि उसे दबाव को कैसे संभालना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अच्छे से जानते हैं। विराट एक चतुर बल्लेबाज हैं। वो जानते हैं कि पाकिस्तान से कैसे निपटना है।’
दो ग्रुप में बंटी 8 टीमें
पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होगा। यानी भारत के सारे मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट 50 ओवर का होगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल हैं। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत पाकिस्तान का मुकाबला कब?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल पहले ही रिलीज हो चुका है। जिसके मुताबिक इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। 2 मार्च को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल (उपकप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
अपडेटेड 21:02 IST, January 19th 2025