पब्लिश्ड 18:42 IST, August 19th 2024
रोहित-कोहली पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, घरेलू क्रिकेट न खेलने पर सुनाई खरी-खोटी
रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए न चुने जाने पर 'लिटिल मास्टर' के नाम से विख्यात टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आपत्ति व्यक्त की
Virat Kohli And Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। नतीजा ये रहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।
अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज औक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन उसके पहले घरेलू मैच या दलीप ट्रॉफी खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए न चुने जाने पर 'लिटिल मास्टर' के नाम से विख्यात टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आपत्ति व्यक्त की है।
रोहित-कोहली क्या बोले गावस्कर ?
हालांकि बुमराह को न खिलाए जाने वाले फैसले की गावस्कर ने सराहना की। गावस्कर का मानना है कि रोहित-विराट को घरेलू मैचों के लिए चुना जाना चाहिए था ताकि उन्हें मैच का समय मिलता और वह अपनी फिटनेस का ध्यान रख पाते। 'लिटिल मास्टर' ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी 30 की उम्र को पार कर लेता है तो मांसपेशियों को कमजोर होने से बचाने के लिए अपने स्तर को ऊपर रखना पड़ता है।
रोहित और विराट ने कब खेला था घरेलू मैच ?
ध्यान देने वाली बात है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रमश: 2012 व 2016 में अपना आखिरी घरेलू मैच खेला था। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मिड-डे में लिखे अपने कॉलम में बताया, ''चयनकर्ताओं ने दलीप ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना। तो वह बिना ज्यादा मैच अभ्यास के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे।'' उन्होंने आगे लिखा कि, ''ये समझा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह की पीठ का ख्याल रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। बल्लेबाजों को कुछ समय पिच पर बिताना चाहिए। एक खिलाड़ी जब किसी खेल में 30 की उम्र पार कर ले तो नियमित प्रतिस्पर्धाओं से उसे अपने स्थापित किए उच्च मानक को बरकरार रखने में मदद मिलती है। जब अंतर बड़ा हो तो मांसपेशियों में कमजोरी आने की संभावना बढ़ जाती है और फिर ऐसे में उच्च मानक को वापस पाना आसान नहीं होता।''
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली -रोहित का प्रदर्शन?
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने 58, 64 और 35 रन बनाए थे तो वहीं कोहली ने क्रमश: 24, 14 और 20 रनों की पारियां खेली थीं। विराट कोहली का बल्ला इस साल टीम इंडिया के लिए केवल टी20 वर्ल्ड कप में चलता दिखा। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी कोहली ने किनारा कर लिया था। उसके बाद से वे सीधा आईपीएल 2024 खेलते नजर आए। उन्होंने जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था, जिसमें 46 और 12 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- 'MS Dhoni मेरे दोस्त नहीं...' धोनी के साथ रिश्ते पर तेद गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा | Republic Bharat
अपडेटेड 18:42 IST, August 19th 2024