पब्लिश्ड 16:27 IST, September 23rd 2024
भारत को छोड़कर सभी बड़ी टीमों पर लगा ये कलंक, कभी नहीं भूल पाएंगे क्रिकेट फैंस; जानिए पूरा मामला
वर्ल्ड क्रिकेट में भारत को छोड़कर बाकी सभी बड़ी टीमों पर एक कलंक लगा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और तमाम टीम शामिल हैं।
Cricket News: क्रिकेट की दुनिया में भारत का क्या कद है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में अपना दबदबा बनाया हुआ है, जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला था, जब भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीता था।
इतना ही नहीं भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2024) के फाइनल में भी पहुंचा था, लेकिन दिन खराब होने की वजह से खिताब जीतने से चूक गया था। ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) ने भारत (India) को हराकर वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) जीता था, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत (India) को छोड़कर दुनिया की सभी मजबूत क्रिकेट टीमों पर एक बड़ा कलंक लगा है, जिसे क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। ये पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड भी हुए थे शर्मसार
हम जिस कलंक की बात कर रहे हैं, वो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को छोड़कर दुनिया की सभी बड़ी टीमों पर लगा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज शामिल हैं। चलिए अब और ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं। दरअसल भारत को छोड़कर इन सभी टीमों को क्रिकेट के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, वो टीम जो कमजोर और छोटी टीम मानी जाती है।
T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
सबसे पहले बात करते हैं विश्व की सबसे तगड़ी टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) की। 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की भिड़ंत हुई थी, जिसमें अफगानिस्तान (Afghanistan) ने कंगारू टीम को 21 रन से शिकस्त दी थी। क्रिकेट इतिहास में ये अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अफगानिस्तान (Afghanistan) से पहली हार थी।
इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप में हराया
वहीं बात कर लें क्रिकेट की सबसे पुरानी टीमों में से एक इंग्लैंड (England) की तो उसे अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ एक बार शिकस्त झेलनी पड़ी है। बात ज्यादा पुरानी नहीं है। भारत (India) की मेजबानी में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने इंग्लैंड (England) को 69 रन से हराया था। दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने इंग्लैंड (England) को धूल चटाई थी।
T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को रौंद डाला
अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज ( West Indies ) की संयुक्त मेजबानी में हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को रौंद डाला था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराया था। घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान (Afghanistan) ने न्यूजीलैंड को महज 75 रन पर ढेर कर दिया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती
वहीं साउथ अफ्रीका ( South Africa ) की बात करें तो अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अभी कल यानि 22 सितंबर को ही उसके खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) जीती है। UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में हुई 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 2-1 से हराया है।
पाकिस्तान को लगाई वाट
खुद को एशिया में सबसे बेहतर कहने वाले पाकिस्तान ( Pakistan ) की तो अफगानिस्तान (Afghanistan) ने कई बार वाट लगाई है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने वनडे (ODI) और T20, दोनों में पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाई हुई है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। ओवरऑल बात करें तो अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पाकिस्तान (Pakistan) को वनडे में एक बार, जबकि T20 में 3 बार हराया है।
दुनिया की ये सभी क्रिकेट टीमें खुद को मजबूत और बेस्ट मानती हैं और हैं भी, लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसी टीम के खिलाफ सबको हार का सामना करना पड़ा है। मगर आपको बता दें कि इंडिया (India) इकलौटी ऐसी टीम है, जो अफगानिस्तान से एक भी बार नहीं हारी है, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो। भारत और अफगानिस्तान (IND v AFG) के बीच अब तक 14 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 12 जीते हैं। दो मैच बेनतीजा रहे हैं।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि पिछले कुछ सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में अफगानिस्तान का कद बहुत बढ़ा है। उसने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था।
अपडेटेड 16:27 IST, September 23rd 2024