sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:06 IST, January 5th 2025

इस 1 रन के लिए बहुत तड़पेंगे स्टीव स्मिथ, प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा सपना, सिडनी में नहीं रचने दिया इतिहास

नंबर-4 पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 10 हजार रन बनाने से सिर्फ 5 रन दूर थे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
steve smith not completed 10 thousands runs prasidh krishna breaks dream
steve smith not completed 10 thousands runs prasidh krishna breaks dream | Image: X

India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में सीरीज का 5वां टेस्ट जारी है। टीम इंडिया दूसरी पारी में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरुआत की। युवा ओपनर सैम कोंस्टास ने आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन 22 रन बनाकर वो आउट हो गए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी ज्यादा देर तक नहीं टिके और 6 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। 

नंबर-4 पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 10 हजार रन बनाने से सिर्फ 5 रन दूर थे। लेकिन सिडनी के मैदान पर ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सपना टूट गया क्योंकि वो 4 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का तीसरा शिकार बने। अब इस एक रन के लिए स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा। 

10 हजार रन से चूके स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ जब दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे तो सिडनी में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस काफी खुश दिखे। वे चाहते थे कि स्टार बल्लेबाज अपने होम ग्राउंड पर 1000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल करें। हालांकि, किस्मत को कुछ और मंजूर था। वो इस मुकाम तक पहुंचने ही वाले थे कि प्रसिद्ध कृष्णा की एक शॉट पिच गेंद ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। स्मिथ 4 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे और 10 हजार रन से एक रन दूर रह गए। बता दें कि एक रन बनाते ही स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ने ये खास कारनामा किया है।

स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर

बतौर लेग स्पिनर अपना करियर शुरू करने वाले स्टीव स्मिथ की गिनती आज दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अभी तक 113 मैच खेले हैं और 56.28 की औसत से 9,999 रन बनाए हैं। सिडनी टेस्ट में उनका 10 हजार रन बनाने का सपना टूट गया। अब उन्हें इस 1 रन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: India vs Australia Live: सिडनी में जगी जीत की उम्मीद, स्टीव स्मिथ आउट, ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

अपडेटेड 07:45 IST, January 5th 2025