Published 14:01 IST, December 3rd 2024
हेजलवुड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के इस धुंआधार बल्लेबाज को लगी भयंकर चोट, नेट्स छोड़ वापस लौटना पड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल स्टेडियम में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।
Advertisement
IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया टीम के बादल इस वक्त गर्दिश में नजर आ रहे हैं। पहले पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने कंगारूओं को बुरी तरह से धोया उसके बाद दूसरे टेस्ट से पहले टीम के तेज धाकड़ गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए। जिसके चलतके उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा। हेजलवुड के बाद से अब ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल स्टेडियम में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। हेजलवुड के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी चोटिल हो गए हैं।
हेजलवुड के बाद अब स्मिथ भी हुए चोटिल
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तैयारी के दौरान स्टीव स्मिथ नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। जहां उनको मार्नस लाबुशेन थ्रो डाउन करा रहे थे। स्मिथ लय में नजर आ रहे थे, लेकिन एक गेंद उनके दाएं हाथ की उंगलियों पर जाकर लगी। वे दर्द में नजर आए। उन्होंने अपने ग्लव्स निकाले और जल्द फीजियो को बुलाया। फीजियो ने नेट्स में स्टीव स्मिथ को देखा और उन्हें नेट्स से बाहर ले जाया गया। इस तरह ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
क्या दूसरा टेस्ट मैच मिस करेंगे स्मिथ?
स्मिथ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। उम्मीद की जा रही है कि स्मिथ की ये चोट ज्यादा गहरी न हो और वे जल्द ही नेट्स पर वापसी करें। लेकिन अगर चोट गंभीर हुई तो वे कुछ दिन आराम कर सकते हैं। फिलहाल एहतियात के तौर पर वे नेट्स से चले गए हैं। हालांकि उनकी चोट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई अपडेट नहीं दिया।
एडिलेड में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पर्थ में 295 रनों से जीता था। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच 6 दिसंबर से भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
Updated 14:01 IST, December 3rd 2024