sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:13 IST, September 10th 2024

ENG vs SL: श्रीलंका ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, 26 साल बाद ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त

ENG vs SL 3rd Test: 10 साल बाद श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड को उनके घर पर पिटने में सफल रही। पिछली बार 2014 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हेडिंग्ले में हराया था।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
srilanka beat england in oval test breaks pakistan record Pathum Nissanka shines
श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड | Image: ICC

ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही श्रीलंका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट को जीतकर श्रीलंका ने इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वो इंग्लैंड में 10 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहे। इस जीत के नायक रहे ओपनर पाथुम निसांका, जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर महफिल लूट ली।

26 साल के पाथुम निसांका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग में 127 रनों की शानदार पारी खेली। सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने ये पारी 102.42 की स्ट्राइक रेट से खेली और कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। उनकी इस पारी के दम पर श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत

बता दें कि 10 साल के बाद श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड को उनके घर पर पिटने में कामयाब हुई है। पिछली बार 2014 में श्रीलंका ने इंग्लिश टीम को हेडिंग्ले में 100 रनों से हराया था। वहीं, लंदन के ओवल ग्राउंड पर जीत का स्वाद चखने के लिए श्रीलंका को 26 साल का इंतजार करना पड़ा। इस मैदान पर उन्हें टेस्ट में आखिरी जीत 1998 में मिली थी।

निसांका ने तोड़ा जयवर्धने का रिकॉर्ड

श्रीलंका के युवा ओपनर पाथुम निसांका ने शानदार शतक जड़कर पूर्व महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, 2006 में जयवर्धने ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में सफल रन चेज में 123 रन बनाए थे। अब निसांका ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 127 रनों की पारी खेलकर ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस लिस्ट में कुसल परेरा टॉप पर हैं जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सफल रन चेज में चौथी इनिंग में 153 नाबाद रन बनाए थे।

ENG vs SL: तीसरे टेस्ट में क्या हुआ?

लंदन के ऐतिहासिक ओवल ग्राउंड पर खेले गए मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने स्कोरबोर्ड पर 263 रन ही बनाए। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने निराश किया और सिर्फ 156 रनों पर ढह गई। तेज गेंदबाज लहीरु कुमारा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। इसके बाद श्रीलंका ने 219 रन का पीछा कर इतिहास रच दिया। बता दें कि किसी एशियाई देश का ये इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2010 में 180 रनों का पीछा किया था। 

इसे भी पढ़ें: PAK को पानी पिलाने वाले बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले रहा भारत

अपडेटेड 07:13 IST, September 10th 2024