Published 21:39 IST, July 9th 2024
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम होटल में शराब पार्टी की खबरों का खंडन किया
T20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम पर अब शराब पार्टी के आरोप लग रहे हैं, लेकिन बोर्ड ने इन खबरों का खंडन किया है।
T20 World Cup 2024: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने हाल में T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम होटल के अंदर उसके खिलाड़ियों के शराब पार्टी करने का दावा करने वाली खबर को ‘पूरी तरह से झूठ, मनगढ़ंत और निराधार’ करार दिया है।
दरअसल एक साप्ताहिक समाचार पत्र ने 7 जुलाई को दावा किया था कि श्रीलंका के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पूर्व टीम होटल के अंदर शराब पार्टी की थी। श्रीलंका ने न्यूयॉर्क में 3 जून को हुआ ये मुकाबला 6 विकेट से गंवा दिया था।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा-
श्रीलंका क्रिकेट ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम होटल के अंदर शराब पार्टी?’ शीर्षक वाले त्रुटिपूर्ण लेख के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी करना चाहता है जो एक साप्ताहिक अखबार में 7 जुलाई को प्रकाशित हुआ और फिर सोशल मीडिया पर साझा किया गया।
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा-
बोर्ड लेख की सामग्री का स्पष्ट रूप से और दृढ़ता से खंडन करता है और पुष्टि करता है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई, इसलिए श्रीलंकाई बोर्ड स्पष्ट रूप से कहता है कि खबर पूरी तरह से झूठी, मनगढ़ंत और निराधार है।
श्रीलंका ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को हराकर केवल एक जीत हासिल की। टीम साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से हारने के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई। नेपाल के खिलाफ टीम का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने कहा-
हम मानते हैं कि इस तरह की झूठी खबर श्रीलंका क्रिकेट, उसके अधिकारियों और खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को अनुचित रूप से नुकसान पहुंचाती है। उक्त झूठे आरोपों के मद्देनजर श्रीलंका क्रिकेट अनुरोध करता है कि संबंधित समाचार पत्र श्रीलंका क्रिकेट को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ‘उत्तर देने का अधिकार’ प्रकाशित करे।
बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम कुछ दिनों में भारत के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 T20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। भारत का ये श्रीलंकाई दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की निकली लॉटरी, मिलेगी सरकारी नौकरी और जमीन
Updated 21:39 IST, July 9th 2024