sb.scorecardresearch

Published 18:46 IST, July 30th 2024

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, किसे मिली जगह; कौन बाहर?

भारत और श्रीलंका के बीच आज आखिरी T20 मैच है, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान कर दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Sri Lanka Cricket Team
श्रीलंका ने आकिब जावेद को बनाया फास्ट बॉलिंग कोच | Image: AP

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। किसे टीम में जगह मिली है और कौन बाहर हुआ है। आइए दिखाते हैं। 

वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में ज्यादातर वहीं खिलाड़ी हैं, जो मौजूदा T20 सीरीज का हिस्सा हैं। T20 सीरीज की तरह ही वनडे सीरीज की कप्तानी भी चरित असलंका को सौंपी गई है। 

ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का को भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम से पहली बार बुलावा आया है। अप्रैल 2023 में टेस्ट टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 8 मैचों में 42 के औसत के साथ 547 रन बनाए हैं और अपने रेड-बॉल करियर की ठोस शुरुआत की है। 

बांग्लादेश में श्रीलंका की पिछली वनडे सीरीज की तुलना में टीम में कुछ बदलाव भी हैं। फिटनेस समस्याओं के कारण बांग्लादेश श्रृंखला से चूकने के बाद तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की टीम में वापसी हुई है। नुवान तुषारा और दुष्मंता चमीरा, दोनों चोटों के कारण भारत के खिलाफ T20 सीरीज नहीं खेल पाए, दोनों वनडे सीरीज से भी बाहर हैं, जबकि प्रमोद मदुशन को भी बाहर कर दिया गया है। लंका प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ होनहार तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो की वापसी हुई है, जिनके दिलशान मदुशंका के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है।

यहां देखें श्रीलंकाई टीम

चरित असलंका (कप्तान) पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो। 

ये भी पढ़ें- कौन हैं सरबजोत सिंह? जिन्होंने मनु भाकर के साथ जीता ब्रॉन्ज मेडल; कोच ने बताया सफलता का राज

Updated 20:14 IST, July 30th 2024