sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:34 IST, November 12th 2024

चैंपियंस ट्रॉफी पर बवाल के बीच बड़ी खबर, खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की दी मंजूरी

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मचे घमासान के बीच बड़ी खबर आई है। खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी है।

Follow: Google News Icon
  • share
sports ministry gives approval to indian blind cricket team to go to Pakistan
भारत पाकिस्तान | Image: PTI/AP

IND v PAK: पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) टूर्नामेंट को लेकर काफी घमासान देखने को मिल रहा है। ICC के इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर भारत और पाकिस्तान ( Pakistan ) आमने-सामने हैं। दोनों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। 

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को साफ कह दिया है कि वो भारतीय क्रिकेट टीम को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं भेजेगा। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान (Pakistan) तिलमिलाया हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर मचे इस बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान ( Pakistan ) जाने की मंजूरी दे दी है। 

हम जानते हैं कि आप ये खबर सुनकर चौंक गए होंगे। आप ये सोच रहे होंगे कि जब BCCI ने इस मुद्दे पर फैसला ले लिया है तो भला खेल मंत्रालय ने कैसे मंजूरी दे दी है तो आपको बता दें कि हम यहां भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) नहीं, बल्कि भारत की ब्लाइंड नेशनल क्रिकेट टीम (Indian Blind Cricket Team) की बात कर रहे हैं। 

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी

दरअसल खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने मंगलवार को 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup 2024) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान ( Pakistan ) जाने की मंजूरी दी है, लेकिन उसे अभी गृह (Home Ministry) और विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) से हरी झंडी मिलना बाकी है। बता दें कि चौथा ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान ( Pakistan ) के लाहौर और मुल्तान में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है।

वाघा बॉर्डर के रास्ते जाएगी पाकिस्तान

संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) 21 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान ( Pakistan ) जाएगी। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Blind Cricket Team)  को ऐसे समय में पाकिस्तान (Indian Blind Cricket Team) जाने की मंजूरी मिली है, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सूचित किया है कि भारतीय टीम (Indian Team) अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती। BCCI ने इस संबंध में ICC को पत्र लिखा है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अधर में लटक गया है।

मामले पर क्या बोला CABI?

इस बीच भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ (CABI) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा- 

हमारी टीम गुरुग्राम में अभ्यास कर रही है। खिलाड़ी अब विदेश मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें सकारात्मक फैसले की उम्मीद है।

ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप में कौन-कौन ले रहा हिस्सा?

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के अलावा ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और श्रीलंका की टीम भाग लेंगी। भारत इस टूर्नामेंट में पिछले तीन बार का चैंपियन है। उसने फाइनल में पाकिस्तान को दो बार, जबकि बांग्लादेश को एक बार हराया है।

इस बीच पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट परिषद ने कहा कि भारतीय टीम हिस्सा ले या नहीं, टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा- 

पाकिस्तान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। भारतीय टीम भाग ले या नहीं इससे आयोजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य टीमों ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें पाकिस्तान में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।

ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

अजय कुमार रेड्डी, देबराज बेहरा, नरेशभाई तुमदा, नीलेश यादव, संजय कुमार शाह, प्रवीण कुमार शर्मा, वेंकटेश्वर राव, पंकज भुए, लोकेश, रामबीर सिंह, इरफान दीवान, दुर्गा राव टोमपाकी, सुनील रमेश, सुखराम माझी, रवि अमिति, दिनेशभाई राठवा, धींगर गोपू।

ये भी पढ़ें- 'गौतम गंभीर को देखिए...', रिपब्लिक के मंच पर निर्मला सीतारमण ने भारतीय हेड कोच को लेकर क्या कह दिया?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 21:48 IST, November 12th 2024