sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:30 IST, October 16th 2024

Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी, सीरीज खेलने पहुंची ये टीम

बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद हुए सरकार के तख्तापलट के बाद आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है। एक टीम सीरीज खेलने बांग्लादेश पहुंची है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
South African team has landed in Bangladesh for a two-match Test series
तख्तापलट के बाद पहली बार क्रिकेट खेलने बांग्लादेश पहुंची विदेशी टीम | Image: @BCBtigers

Cricket News: बांग्लादेश ( Bangladesh ) में पिछले कुछ महीनों में काफी उथल-पुथल के बाद अब चीजें फिर से सामान्य होती दिख रही हैं। बांग्लादेश ( Bangladesh ) में विरोध प्रदर्शनों से ऐसी हिंसा भड़की थी कि हर तरफ हाहाकार ही हाहाकार था। यहां तक कि शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा था। 

शेख हसीना ( Sheikh Hasina ) की सरकार के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश की दुनियाभर में छवि खराब हो गई थी। हिंसा की आग में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को क्रिकेट के लिहाज से बहुत नुकसान हुआ था, क्योंकि राजनीतिक अस्थिरता और अशांति के कारण बांग्लादेश ( Bangladesh ) से 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छिन गई थी। आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश (Bangladesh) ही मेजबान था, लेकिन टूर्नामेंट का वेन्यू बदल दिया गया था। 

बांग्लादेश से UAE शिफ्ट किया गया T20 वर्ल्ड कप 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जिस तरह 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup 2024) को बांग्लादेश ( Bangladesh ) से UAE शिफ्ट कर दिया गया था, उसको देखकर लगता था कि अब बांग्लादेश ( Bangladesh ) में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी जल्दी नहीं होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दो महीने बाद ही बांग्लादेश (Bangladesh) में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है। अशांति और तख्तापलट के बाद एक विदेशी टीम सीरीज खेलने बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंच भी गई है।

ये टीम टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची

ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) समेत कई बड़ी टीमों ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) के हालात को देखते हुए वहां महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) खेलने से मना कर दिया था, लेकिन अब दो-ढाई महीने बाद चीजें ठीक होने के बाद साउथ अफ्रीका टीम (South Afirca Team) टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने बांग्लादेश ( Bangladesh ) पहुंची है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ( South Africa Cricket Team) बुधवार को बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंची। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसका वीडियो शेयर किया है। 

साउथ अफ्रीका का बांग्लादेश दौरा

बता दें कि साउथ अफ्रीका ( South Africa ) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ दौरे पर आई है। ढाका में 21 अक्टूबर को सीरीज का आगाज होगा, जबकि 29 अक्टूबर को चटगांव में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। BCB ने मीरपुर में होने वाले पहले टेस्ट के लिए स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टीम में चुना है, क्योंकि ये शाकिब का आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे। जैसा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ऐलान किया था। 

भारत में टेस्ट सीरीज के दौरान 37 वर्षीय शाकिब (Shakib) ने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश ( Bangladesh ) में खेलने की इच्छा जताई थी, बशर्ते मौजूदा सरकार उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वो UAE चले गए, क्योंकि वो जून में T20 वर्ल्ड कप कप के बाद T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

हत्या के आरोप में FIR दर्ज

दरअसल शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर बांग्लादेश ( Bangladesh ) में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक छात्र की हत्या का आरोप है, लेकिन शाकिब उस समय कनाडा में एक टी20 लीग खेल रहे थे। शाकिब के खिलाफ FIR भी दर्ज है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के सांसद रहे हैं। शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद शाकिब भी बांग्लादेश नहीं गए थे, क्योंकि जेल जाने का डर था, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है, जिससे साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ( Bangladesh ) में उनके विदाई टेस्ट मैच खेलने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli को पछाड़ रातों रात भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर बना ये खिलाड़ी, नाम जान उड़ जाएंगे होश

अपडेटेड 19:29 IST, October 16th 2024