sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:36 IST, January 13th 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, बावुमा को कमान, इन दिग्गजों की हुई वापसी

साउथ अफ्रीका ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम में चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडि और एनरिच नॉर्किया को शामिल किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
south africa team announced for champions trophy 2025 temba bavuma to lead the side
south africa team announced for champions trophy 2025 temba bavuma to lead the side | Image: AP

साउथ अफ्रीका ने अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम में चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडि और एनरिच नॉर्किया को शामिल किया है । नॉर्किया को पिछले महीने अंगूठे में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेल सके । वहीं नवंबर में ग्रोइन में लगी चोट के कारण एंगिडि श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहे थे ।

वनडे विश्व कप 2023 सेमीफाइनल खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में रखा गया है । उसे अफगानिस्तान के खिलाफ कराची में 21 फरवरी को पहला मैच खेलना है । इसके बाद 25 फरवरी को रावलपिंडी में आस्ट्रेलिया से और एक मार्च को इंग्लैंड से खेलना है ।

तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को ग्रोइन की चोट के कारण बाहर रखा गया है । वहीं तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण बाहर हैं । श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान ऊंगली में हुए फ्रेक्चर से उबर रहे हरफनमौला वियान मूल्डर टीम में हैं ।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डि जोर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन माक्ररम, डेविड मिलर, वियान मूल्डर, लुंगी एंगिडि, एनरिच नॉर्किया, कैगिसो रबाडा, रियान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , एडम जम्पा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब , नाहिद राणा

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के साथ एयरपोर्ट पर कांड! महिला ने की बदतमीजी, फ्लाइट भी छूटी, जानें पूरा मामला

अपडेटेड 14:43 IST, January 13th 2025