Published 15:18 IST, July 11th 2024
T20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार का साउथ अफ्रीका ने भारत से लिया बदला, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ
साउथ अफ्रीका ने भारत से 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला ले लिया है। साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया तो दिया, लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ।
Advertisement
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में 29 जून का दिन हमेशा के लिए अमर हो गया है। भारतीय क्रिकेट प्रेमी (Indian Cricket Fans) इस दिन को ताउम्र नहीं भूल पाएंगे, क्योंकि इस दिन भारत (India) विश्व विजेता बना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सात समंदर पार झंडा गाड़ते हुए T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीता है।
भारत ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल में चोकर्स का टैग रखने वाले साउथ अफ्रीका (South Africa) को धूल चटाकर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खिताब जीता था, हालांकि एक वक्त पर भारत के हाथ से ये मैच निकल गया था। मैच पर साउथ अफ्रीका (South Africa) का शिकंजा था। यहां तक कि उसकी जीत निश्चित लग रही थी, क्योंकि साउथ अफ्रीका (South Africa) को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, जो T20 में बहुत आसान है और जिस स्थिति में साउथ अफ्रीका (South Africa) वहां से तो ये बहुत ज्यादा आसान था, लेकिन भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका (South Africa) के जबड़े से मैच छीनकर ले गए थे।
साउथ अफ्रीका ने महज 7 रन से मैच और वर्ल्ड कप हारा था, जिसका मलाल उसे जिंदगी भर रहेगा, हालांकि साउथ अफ्रीका ने विश्व पटल पर भारत को हराकर उससे T20 वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला ले लिया है, लेकिन बावजूद इसके उसे कुछ हासिल नहीं हुआ, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) फिर भी सेमीफाइनल पहुंच गई और साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
साउथ अफ्रीका ने भारत को यहां हराया
साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में हराया है। दुनियाभर के दिग्गजों के बीच इंग्लैंड में खेले जा रहे इस T20 टूर्नामेंट में भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हिस्सा ले रहे हैं। WCL के पहले सीजन में साउथ अफ्रीका ने भारत को लीग स्टेज मैच में हराया है। दोनों टीमों के बीच बुधवार, 10 जुलाई को नॉर्थम्प्टन में ये मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा।
जैक्स कैलिस की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत 156 रन ही बना सका। भारत ने बेशक ये मैच गंवा दिया, लेकिन उसने टॉप 4 में जगह बना ली है। दरअसल भारत ने नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत -1.267 के नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर रहा। साउथ अफ्रीका -1.340 के नेट रन रेट के साथ बाहर हो गया। दरअसल साउथ अफ्रीका को पहले तीन मैच हारकर काफी नुकसान हुआ था। उसका नेट रन रेट -3.00 तक चला गया, इसलिए लगातार दो मैच जीतने और बड़े अंतर से जीतने के बाद भी साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में नहीं जा सका, जबकि उसके और भारत के अंक बराबर थे।
सेमीफाइनल में अब 12 जुलाई भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। उसके सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए थोड़ा खतरा हो सकता है। भारत की कमान युवराज सिंह संभाल रहे हैं।
एक नजर भारतीय टीम पर
युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, विनय कुमार, राहुल शुक्ला, धवल कुलकर्णी, अंबाती रायडू।
ये भी पढ़ें- हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा ने पोस्ट से फिर मचाई खलबली, बोलीं- किसी को इतनी जल्दी... VIDEO
15:15 IST, July 11th 2024