sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:01 IST, December 14th 2024

SA vs PAK T20: हेंडरिक्स के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, 206 रन बनाने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने रौंदा

SA vs PAK 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीन गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर दो साल से अधिक समय में पहली बार टी20 श्रृंखला जीत ली।

Follow: Google News Icon
  • share
south africa beat pakistan in 2nd t20 centurion reeza hendricks hits century
south africa beat pakistan in 2nd t20 centurion reeza hendricks hits century | Image: CSA

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीन गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर दो साल से अधिक समय में पहली बार टी20 श्रृंखला जीत ली । सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स ने 63 गेंद में 117 रन बनाये जिससे मेजबान टीम ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में तीन विकेट पर 210 रन बना लिये ।

इससे पहले पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के 57 गेंद पर नाबाद 98 रन की मदद से पांच विकेट पर 206 रन बनाये थे । अयूब बदकिस्मत रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर सके चूंकि पारी की आखिरी नौ गेंद उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला ।

दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला एक मैच बाकी रहते 2 . 0 से अपने नाम कर ली । यह अगस्त 2022 के बाद टी20 श्रृंखला में उसकी पहली जीत है ।

दोनों टीमों ने मिलकर 416 रन बनाये जो उनके आपसी टी20 इतिहास में 17 साल में पहली बार हुआ है ।

हेंडरिक्स उस समय क्रीज पर आये जब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट 28 रन पर गंवा दिये थे । उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और सात चौके जड़े । उन्होंने रासी वान डेर डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिये 157 रन की साझेदारी की । वान डेर डुसेन 38 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे । आखिरी टी20 मैच शनिवार को जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा ।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 14:01 IST, December 14th 2024