sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:13 IST, June 1st 2024

रूमर्ड बॉयफ्रेंड से पियानो सीख रहीं स्मृति मंधाना, वायरल वीडियो देख फैंस बोले- भाई और कितना जलाएगा

Smriti Mandhana Boyfriend: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के रिलेशनशिप रूमर्स लंबे समय से उड़ रहे हैं। पलाश उन्हें पियानो सिखा रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Smriti Mandhana Boyfriend Palash Muchhal
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल | Image: @palash_muchhal/instagram

Smriti Mandhana Boyfriend: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पहली ट्रॉफी दिलाकर इतिहास रचने वाली कप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों पियानो सीख रही हैं। वह सिंगर और अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) से पियानो की क्लास ले रही हैं। अब पलाश ने महिला क्रिकेटर का एक वीडियो शेयर किया है जिसपर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के रिलेशनशिप रूमर्स लंबे समय से उड़ रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दिवाली हो या होली… दोनों हर त्योहार मिलकर मनाते हैं। अभी हाल ही में जब, स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB ने WPL का खिताब जीता था, तब भी क्रिकेटर ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ इसका जश्न मनाया।

पलाश मुच्छल से स्मृति मंधाना ने ली पियानो क्लास

ये वीडियो खुद पलाश मुच्छल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्मृति मंधाना पियानो बजाती नजर आ रही हैं। देखने में ये सिंगर का घर लग रहा है। इसे अपलोड करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरी नई स्टूडेंट।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)

जैसे ही उन्होंने ये वीडियो शेयर किया, फैंस ने धड़ाधड़ कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। स्मृति मंधाना ने भी ‘OH God’ लिखकर कमेंट किया है। इस बीच, एक फैन ने लिखा- ‘स्टूडेंट या लाइफ पार्टनर’। वहीं दूसरे ने कमेंट किया- ‘बस कर भाई और कितना जलाएगा’। एक फैन लिखता है- ‘पियानो पर बल्लेबाजी’। 

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के रिलेशनशिप रूमर्स तबसे उड़ने लगे थे जब सिंगर ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान क्रिकेटर के लिए एक गाना डेडिकेट किया था। उस समय उन्होंने कथित तौर पर अपने प्यार का इजहार भी किया। ये 2023 की घटना बताई जा रही है। 

इसके बाद दोनों के प्यार के किस्से मीडिया के गलियारों में छाने लगे लेकिन पलाश और स्मृति में से कभी किसी ने इनपर रिएक्ट नहीं किया। हालांकि, दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने से भी नहीं कतराते।

ये भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट दुनिया में हड़कंप, इस तेज गेंदबाज ने 303 मैचों में की सट्टेबाजी; बैन

अपडेटेड 12:25 IST, June 1st 2024