sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:18 IST, January 15th 2025

12 चौके, 7 छक्के... 70 गेंद पर शतक, स्मृति मंधाना ने मचाया गदर, तोड़ दिया हरमनप्रीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी। वो भारत के लिए ODI में सबसे तेज शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Smriti Mandhana
Smriti Mandhana | Image: BCCI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना अब ODI में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया।

राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी। बाएं हाथ की स्टार ओपनर ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े। 

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रही इस सलामी बल्लेबाज ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर कैच थमाने से पहले 80 गेंद पर 135 रन बनाए जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल हैं। मंधाना ने सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत का पिछला भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। हरमनप्रीत ने पिछले साल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाया था।

मंधाना का शतक इस प्रारूप में संयुक्त सातवां सबसे तेज शतक है। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स की बराबरी की जिन्होंने 2012 में 70 गेंद पर शतक बनाया था।

यही नहीं मंधाना का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 10वां शतक है और इस तरह से वह महिला वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (15) और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13) शीर्ष पर हैं।

इसे भी पढ़ें: 'जब आप कमरे में अकेले रहें तब...' सानिया मिर्जा ने खोला खुश रहने का राज, पोस्ट ने मचाया हंगामा

अपडेटेड 14:18 IST, January 15th 2025