Published 22:55 IST, November 27th 2024
श्रेयस-रहाणे के शानदार प्रदर्शन से मुंबई जीता, बड़ौदा की जीत में चमके हार्दिक
कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया।
SMAT 2024: कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया।
आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा 26 करोड़ 75 लाख रूपए में खरीदे गए श्रेयस ने 39 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वहीं रहाणे ने 34 गेंदों पर 52 रन का योगदान दिया। मुंबई ने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
हार्दिक ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने 2-2 विकेट लेकर महाराष्ट्र को 9 विकेट पर 171 रन पर रोक दिया। ग्रुप ई के मैच में हार्दिक पांड्या के 30 गेंदों पर 69 रन की तूफानी पारी खेलकर बड़ौदा को शानदार जीत दिलाई। बड़ौदा ने तमिलनाडु पर आखिरी गेंद पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 221 रन बनाये जिसमें नारायण जगदीशन ने अर्धशतक और विजय शंकर ने 22 गेंद में 42 रन जोड़े थे । जवाब में बड़ौदा ने 6 विकेट 152 रन पर गंवा दिए, लेकिन हार्दिक ने टीम को मैच में लौटाया। हार्दिक आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए जब टीम को 9 रन की जरूरत थी। अतीत शेठ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
पाटीदार का भी शानदार प्रदर्शन
ग्रुप ए के मैच में रजत पाटीदार के 37 गेंदों पर 62 रन और हरप्रीत सिंह भाटिया के 42 गेंदों में 60 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने 8 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। कप्तान अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद में 61 रन बनाए। मध्यप्रदेश के लिए कुमार कार्तिकेय सिंह और मोहम्मद अरशद ने 3-3 विकेट लिए।
राजकोट में ग्रुप ए के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 46 रन दे डाले लेकिन बंगाल ने मिजोरम को आठ विकेट से हराया । वहीं ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर ने अरूणाचल प्रदेश को 32 रन पर आउट कर दिया । यह 2009 में झारखंड के खिलाफ त्रिपुरा के 30 रन के बाद टूर्नामेंट का न्यूनतम स्कोर है। मध्यम तेज गेंदबाज आकिब नबी ने 3 और बाएं हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक ने 2 रन देकर चार विकेट लिए। जम्मू-कश्मीर ने 3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राजकोट में ग्रुप ए के मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 24 रन से हराया।
Updated 22:55 IST, November 27th 2024